1)winrar
winrar एक ऐसा software है जो कंप्यूटर फाइल ज़िप फाइल,रार फाइल,7zup फाइल बनाने में मदद करता है। तो सबसे पहले हमे कंप्यूटर फॉर्मेट करने के बाद जब सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने होते है ,तब winrar को ही इंस्टाल किया जाता है। हा दोस्तो जब कंप्यूटर में हमारे कोई इंपॉर्टेंट डाटा होते है तब उसे संभाल के रखने के लिए हम winrar का इस्तमाल कर सकते है ।कोई फाइल की साइज बहुत ही ज्यादा है तो हम उस फाइल को zip file में कनवर्ट कर संभाल के रख सकते है ।कभी कभी कोई antivirus हमारी फाइल को उडा देता है ,तब उस फाइल को हम zip file में कनवर्ट करना चाहिए और फिर उसे संभाल कर रखा जा सकता है।