
क्या आप कोई कम्प्युटर कोर्स की तलाश कर रहे है ? क्या आपको Course चुनने मे दिक्कत आ रही है ?क्या आपको कम्प्युटर मे कोनशा कोर्स करना चाहिए इसके बारें जानकारी नहीं है ? तो दो मिनिट लगेगी आपको इस पोस्ट को पढ़ने मे ,उसके बाद आप भी कम्प्युटर course जॉइन कर सकते है । मे आपको आज Computer Courses List देने वाला हु । जिससे आपको कम्प्युटर के सभी कोर्स के बारे मे जानकारी मिलेगी । वो भी हिन्दीमे । इसके बाद आप भी Computer technical education ले सकते है । मे आज आपको Computer Education के बारे मे बताने की पूरी कोशिस करूंगा , जिससे आप अपने तरीके से खुदको पसंदीदार Course जॉइन कर सकते है । सबसे पहेले हम सभी कोर्स के बारे मे जानकारी हासिल कर लेते है जिससे आप सब को अपने पसंदीदार कोर्स जॉइन करने मे तकलीफ न हो । COMPUTER EDUCATION मे आपको फ्युचर आएगा और TECHNICAL EDUCATION मे आपको फ्यूचर नजर आएगा । दोस्तो IT चीज ही कुछ एसी है जिसमे जिसकी एक बार दिल लग गया और सक्सेस हो गयी तो लाइफ बन जात है । अगर आपको हमारी computer course list मे आपका मन पसंद कोर्स है तो एक बार शेर जरूर कीजिएगा ।
computer best courseएक एसा कोर्स को आपको अकाउंट शिखाने मे हेल्प करेगा । जिहा दोस्तो Tally एक एसा कम्प्युटर कोर्स है जिसे हर किसी को करना चाहिए ,क्यूकी अकाउंट मैनेजमेंट सभी को करना पड़ता है और इस महेगाई के जमाने मे हमे हिसाब किताब रखने की जरूरत पड़ती है और खास बात यह है की सभी वेपारी और सभी ऑफिस काम अब का हिसाब किताब सभी TALLY कर रहा है ।
सायद आपको पता होगा के पहेले के जमाने के लोग हिसाब किताब के लिए बड़ी सी एक बूक रखते थे , जिसमे वो वह अपना हिसाब किताब रखते थे । जब आपको किसी के खाते का हिसाब निकाल ने होता था तब हमे पूरा बूक मे चेक करना पड़ता था इसके कारण हमे बहुत सारा टाइम निकाल जाता था । अगर हिसाब के पन्ने फट जाते थे तब हमे हिसाब मिलना बहुत मुसकिल हो जाती थी । वह समय हिसाब किताब रखने के लिए हमे मुंशी जी रखने पड़तेथे । कम्प्युटर जबसे आया तब से सभी फील्ड के काम मे आशानी मिल गई है । कई दिनो के काम कुछ मिनट मे हो रहे है ।
दोस्तो Computer Tally Course इस लिए बेस्ट कोर्स माना जाता है की आप को अगर किसी हिसाब किताब कितना ही पुराना क्यूना हो दो मिनिट मे आप हिसाब अपनी आखो के सामने मिल जाएगा । और इस GST के जमाने मे हमे हमारा हिसाब ठीक रखने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेर माना जाता है । और यह हमे शिखना चाहिए । इस लिए आप को अकाउंट मे दिलचसबी है तो आप Tally करना चाहते है तो आप ने एक BEST COMPUTER COURSE को चुना है ।

C.C.C कम्प्युटर कोर्स के बारेमे आपने सायद सुना ही होगा ,क्यूकी किसिको भी कम्प्युटर मे कुछ भी नहीं आता है तो सबसे पहेले यह कोर्स जॉइन करने है । इस लिए COMPUTER BEST COURSE सी. सी. सी को भी माना जाता है ।C.C.C का पूरा नाम Course On Computer Concept कम्प्युटर मे आप अगर कुछ भी नहीं जानते तो आपको सबसे पहेले यह कोर्स जॉइन करना चाहिए क्यूकी यह आपको कम्प्युटर मे जरूरी बेसिक चिजे शिखाने को मिलेगी जिसमे आपको नीचे दी गई कुछ टोपिक शिखाया जाता है ।
- Typing – जिस को कम्प्युटर चलाना नहीं आता है उसे इस कोर्स मे Typing सबसे पहेले शिखाया जाता है । क्यूकी कम्प्युटर के सभी पार्ट को समाजने ने के बाद और हमे कम्प्युटर मे लिखने के लिए हमे हमारी keyboard typing स्पीड जरूर बढ़ानी चाहिए । कम्प्युटर को चलाने से पहेले हमे कम्प्युटर के सभी पार्ट के बारे मे माहिती होनी चाहिए । और सबसे ज्यादा माऊस के पोइंटर को कंट्रोल करना आना चाहिए । इसके लिए हमे सबसे पहेले कुछ तोर तरीके का ईस्टमाल करना होगा और कम्प्युटर टायपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए हमे सबसे पहेले Keyboard को पूरा समजना होगा और खाश करेके keyboard ke sor tcut को जानना जरूरी है । computer typing speed के लिए Kiran typing tutor software का यूज करना चाहिए ।
- Paint – Typing के साथ आपको कम्प्युटर मे paint खिखाया जाएगा जिसमे आपको कम्प्युटर मे drawing करने का शिखाया जाएगा । जिसमे आप पिक्चर बना सकते हो । और उसे copy -cut -paste कैसे करे और paint के सभी software tool के बारेमे जान ने को मिलेगा । paint सॉफ्टवेर मे आपको painting करने के लिए सबसे जरूरती टूल आपको दिये गए होंगे जिसका उपयोग करके आप अपने हिसाबसे जेसा चाहे वेसा painting बना सकते हो ।
- Note pad – notepad computer मे बेस्ट दिफ़ोल्ट प्रोग्राम है जिसके जरिये आप कम्प्युटर मे cut ,copy paste ,undo ,rando save ,save as , bolt ,underline , जेसी चिजे इस टोपिक के जरिये शिखों गे । आपलो typing की स्पीड इस सॉफ्टवेर जे साथ आप नाप सकते हो ।
- word pad -यह computer मे दिफ़ोल्ट दिया गया प्रोग्राम है , इस सॉफ्टवेर मे आप नोट पैड से ज्यादा सुविधा का लाभ ले सकते है , जिसमे आपको फॉन्ट -और नोट पैड से जुड़े सभी सुविधाए का काम कर सकते हो , इसमे आपको खास तोर पे paint और notepad को मिलके यह एक सॉफ्टवेर बनाया हुवा है ।
- Microsoft Office – माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस आपको ऑफिस के जरूरी सॉफ्टवेर के बारे मे शिखे जाएगा । जिसमे आपको Word , excel ,power point ,Acses जेसे सॉफ्टवेर शिखाए जाते है । Computer Course list मे CCC भी एक बेस्ट कोर्स माना जाता है क्यूकी सभी बेसिक आपको इसी कोर्स मे मिलेगी । और इसके अलावा आपको इंटरनेट से जुड़ी कुछ जानकारी शिखने को मिलेगी , सायद इसके साथ बेसिक ccc course मे इतनी बाते शिखने मिलती है , लेकिन हमे अपने तरीके से कम्प्युटर शिखने की जरूरत है ।
- इसके साथ आपकी computer थियरी भी शिखाइ जाती है । जिसमे आपको कम्प्युटर क्या है ,कम्प्युटर की पेढ़िया । history of computer , कम्प्युटर input -output जेसी कुछ टोपिक शिखाए जाते है ।

DTP का मतलब होता है desktop publishing दोस्तो ,ग्राफिक्स डिज़ाइन ,बैनर ,विसिटीङ्ग्कार्ड ,फोटो कॉपी ,बूक पब्लिशिंग जेसे कई काम DTP मे होते है , यह कोर्स मे आपको डिज़ाइन के बारे मे शिखाया जाता है । डीटीपी कोर्स मे सबसे पहेले हमे बेसिक सॉफ्टवेर आने चाहिए जिसमे आपको ms office जेसे कई सॉफ्टवेर का समावेस होता है । अगर आपको ग्राफिक्स मे इंटरेस्ट है , तो आप यह कोर्स कर सकते है । DTP कोर्स भी Computer me course माना जाता है । अगर आपको पेंटिंग का शोख है तो आप इस कोर्स को पसंद कर सकते है जिसमे आपको कई सारे बेस्ट फायदे हो सकते है । जिसमे आप अपनी खुदकी ग्राफिक्स कि दुकान खोल सकते है और उसमे काम कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । अगर आपको जॉब करनि है तो आप जॉब भी कर सकते है ।
DTP मे यूज होने वाले सॉफ्टवेर की जेसे Photoshop ,coral draw ,page maker , adob के कई सारे सॉफ्टवेर का यूज होता है , DTP शिखने के बाद आप अपनी दुकान खोल कर उसमे आप बूक ,बेनर , पोस्टर,बूक पब्लिशिंग जेसे काम आप कर सकते है । इसमे आप ऑनलाइन काम करके पैसा भी कमा सकते है ।

Computer Tally course ,CCC ,DTP जेसे कोर्स की बात हमने की लेकिन इसके बाद हम आपको Data entry Operator Course के बारे मे बता ने जा रहा हु । कम्प्युटर मे सबसे ज्यादा कम्प्युटर की टायपिंग स्पीड ज्यादा मायने रखता है ,कम्प्युटर मे सभी कोर्स करने से पहेले हमे हमे कम्प्युटर के बेसिक कोर्स को शिखना जरूरी है क्यूकी आप कम्प्युटर मे जीरो हो और आपको कम्प्युटर का बेसिक नहीं आता है तो आपको सबसे पहेले CCC कोर्स करना चाइए क्यूकी कम्प्युटर मे बेसिक आना चाहिए ।
Data Entry एक एसा कोर्स है जिसमे आपको CCC, Computer Tally Course ,और थोड़ा graphics आना चाइए , डाटा entry मे आपको tally भी शिखना होता है । दोस्तो इस कोर्स मे आपको सबसे पहेले CCC कोर्स के बारे मे शिखाया जाता है , और साथ मे आपका typing करना फास्ट करवाया जाता है । इस कोर्स मे आपको एक्सेल सॉफ्टवेर अछे से शिखना चाहिए क्यूकी डाटा एंट्री का सारा काम ज्यादा से ज्यादा एक्सेल मे किया जाता है ।

कम्प्युटर कोर्स मे यह एक बेस्ट कोर्स माना जाता है । कम्प्युटर हार्डवेर और नेटवर्किंग कोर्स मे आप अपना करियर बना सकते है । जिसमे आपको कम्प्युटर के बारे मे सभी Technical education शिखने को मिलेगा । आप सबको पता है की यह समय के अनुसार कम्प्युटर का काम सभी जगह हो रहा है और स्कूल कॉलेज , होस्टपिटल , ऑफिस दुकान , गोवेरमेंट ऑफिस जेसी जगह पर कम्प्युटर का ईस्टमाल ज्यातर होता है । वेसे तो कम्प्युटर एक electrioc डिवाइस है एक लिए कम्प्युटर मे कुछ न कुछ प्रोब्लेम होती है , जेसी के कम्प्युटर बार बार रिस्टार्ट होना । कम्प्युटर मे no display आना , विंडोज प्रोब्लेम जेसे कई प्रोब्लेम आते रहते है ,तो इसके लिए Computer repairing , computer नेटवर्किंग जेसे कई कोर्स से हम हमारा फ्यूचर बना सकते है । इसमे हम LAPTOP REPAIRING , PRINTER REPAINRIG भी शिख सकते है ।
अगर इस समय मे कम्प्युटर का जहा यूज होता है वह इंटरनेट का भी यूज होता है क्यूकी बिना इंटरनेट के कम्प्युटर कुछ भी नहीं है । अगर आपके पास कम्प्युटर है तो आप अपने पास ब्रॉड बैंड कनैक्शन , या फिर मोबाइल ,से भी आप कम्प्युटर मे नेट चलाते है , और इसमे कई सारी तकलीफ़े आती है तो दोस्तो कम्प्युटर मे इंटरनेट से हम सोसियल मीडिया पर जुड़ जाते है और सोसियल मीडिया पर आप कई ऑनलाइन काम कर सकते है । जिसमे आपको कई डिककते आती है जेसे नेट न चलना केबल का खराब होना , प्रिंटर sharing , डाटा शेरिंग जेसी चिजे इसमे सामील होती है , तो और इसका सेटटिंग करना सभी के लिए इम्पॉसिबल होता है इस समय मे एक नेटवर्क इंजीनियर ही काम आता है । और आपको कम्प्युटर रेपइरिंग करना अच्छा लगता है तो आप अपनी कूद की दुकान भी लगा सकते है और कम्प्युटर से जुड़े डिवाइस का रिपेरींग का काम कर सकते है ।
इस कोर्स मे आपको कम्प्युटर के सभी हार्ड वारे और नेटवर्क डिवाइस के बारे मे शिखने को मिलेगा , जिसमे आपको कम्प्युटर हार्डवेर रिपेरींग , कम्प्युटर फोरमेटिंग , सॉफ्टवेर इन्स्टाल कैसे करे जेसी बाते शिखने को मिलती है ।
कम्प्युटर एडुकेशन मे एक बेस्ट कोर्स साबित हुवा है यह programmer । दोस्तो कम्प्युटर कैसे काम करेगा कोनसा बटन दबाने से क्या होगा , जेसे कई टेक्निक को हेंडल करता है यह प्रोग्रामर , अगर अपने यह कोर्स करना चालू कर दीया है तो आप एक सही कोर्स कर रहे हो । लेकिन एक खास बात यह है की कम्प्युटर कोर्स मे सभी अलग अलग कटेगरी है सबसे बेस्ट कोर्स है प्रोग्रामर ।
इस कोर्स मे आप खुदसे सॉफ्टवेर बना सकते है वैबसाइट बना सकते है , और जॉब भी कर सकते है । दोस्तो प्रोग्रामींग कोर्स मे आपको language शिखाई जाती है , जिसमे आपको HTML ,DHTML ,C,C ++, java, CSS जेसी प्रोग्रामिंग language शिखाइ जाता है । हाला की इस कोर्स की इतनी डिमांड है की आप अपने पर कुछ नया कर दिखा सकते है । लेकिंन इस कोर्स मे आपको एक बात सही से पता होना चाहिये की आपको इन्टरेस्ट होना चाहिए ।
डिज़ाइन करना एक आर्ट होती है और उस आर्ट की कला का महत्व बहुत ज्यादा होता है । web developer कोर्स से हम एक बेस्ट वैबसाइट या ग्राफिक्स का काम कर सकत है । वेसे तो इस कोर्स को करने के बाद आप कई कम्प्युटर वर्ल्ड मे आप अपना काम कर कर सकते है ।जिसमे आपलो ग्राफिक्स का काम , सॉफ्टवेर मेकिंग , सॉफ्टवेर इंजीनियर और कम्प्युटर इंजीनियर जेसे कई काम कर सकते है , एक अच्छा वेब साइट डिज़ाइनर क्या नहीं कर सकता है । अपने खुदके घर से अछि सी इंकम बना सकता है दोस्तो अगर आपको कोडिंग , वेब , और इंटरनेट का काम करना है तो आप इस कोर्स को चूस कर सकते है । लेकिन इस कोर्स के लिए आप अपने कूद तैयार होने चाहिये ।
अगर आप को डिजिटल मार्केटिंग शिखना है तो आप यह भी शिख सकते है , इसमे भी आप अपने घर से BLOGGING , YOUTUBER ,AFFILIATE MARKETING जेसे कोर्स कर सकते है ।
कम्प्युटर एक एसी फील्ड है जिसमे कई अलग -अलग कोर्स मिल जाते है कम्प्युटर एक है लेकिंन उसमे काम अलग होते है । इस लिए आप अपने हिसाब से कम्प्युटर कोर्स चुन सकते है ।