WD GREEN M DOT 2

WD Green m.2 SSD

WD Green M.2 SSD

     वेसे तो हमने SSD के बारे मे आगे भी बात करी हैतो  लेकिन , यह कुछ अलग लगा तो चलो मे मेरे प्यारे दोस्तो के साथ थोड़ी और चिजे शेर करू इसके लिए मेने यह पोस्ट आपके लिए लिखा । अगर आप  SSD लेने वाले हो तो आप  तो यह पोस्ट आप के लिए है । सायद आपने  यह का नाम तो सुना ही होगा , हा दोस्तो WD (Western Digital) एक बेस्ट कंपनी है जो कम्प्युटर की हार्ड डिस्क बनती है। आज हम बेस्ट WD Green M.2 SSD के बारे मे बात करने जा रहा हु, क्यूकी यह एक बेस्ट SSD मानी जाती है और यूजर को बेस्ट परफॉर्मेंस देती है ।  अगर आपके कम्प्युटर मे या फिर लैपटाप मे आप SSD डाल ने की सोच रहे है तो WD Green M.2 SSD बेस्ट रहेगी । तो दोस्तो ssd के बारे मे तो हम बात जरूर करेंगे लेकिन थोड़ा ज्ञान हम WD कंपनी के बारे मे ले लेते है । 

WD company info

         WD (western digital ) corporation कंपनी जिसे हम WD के नाम से जानते है , वह एज अमेरीकन कंपनी है । जो कम्प्युटर स्टोरेज डिवाइस जेसे हार्ड डिस्क बनाते है , और डेटा स्टोरेज कंपनी है, जिसका मुख्यालय सैन जोस, कैलिफोर्निया में है। … यह SSD और फ्लैश मेमोरी उपकरणों के उत्पादन के साथ-साथ सबसे बड़े कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव निर्माताओं में से एक है। WD कंपनी मे हार्ड डिस्क के कलर कोड से जाने जाते है जिसमे यह अलग अलग कलर के मुताबिक हार्ड डिस्क का निर्माण किया गया है । तो चलिये थोड़ी जानकारी ले लेते है ।

  • WD Blue HDD  मुख्य रूप से एक नॉर्मल डाटा स्टोर करने लिए इसका यूज किया जाता है  ,यह हार्ड डिस्क ब्लू कलर की आती है और सभी काम के लिए ऑल राउंडर  मानी जाती है । 
  • WD Green HDD   यह हरडिस्क blue हार्ड डिस्क से थोड़ी लो आती है , जो और चल ने मे अछि है लेकिन यह सस्ती होती है । रिज़ल्ट अच्छा देती है ।                   
  • WD Black HDD  अगर आप ग्राफिक्स , गेमिंग जेसे काम करते हो तो यह आप के लिए बेस्ट है , सबसे महेगा है यह HDD 
  • WD Purple HDD  सीसीटीवी कैमरा  जेसे 24अवर चलने वाले Storege के लिए यह बेस्ट डिवाइस है 
  • दोस्तो यह तो हमने थोड़ी बहुत WD कंपनी के बारे मे जानकारी ली अब ssd M .2 के  बारे मे भी बात करते है । 

Laptop मे SSD का कैसे यूज करे ?

दोस्तो लैपटाप मे M.2 SSD स्लॉट है तो हम  M.2 SSD को अशानी से हम लैपटाप मे दाल सकते है । लेकिन आपका लैपटाप ओल्ड है और आप लैपटाप स्लो चल रहा है तो  और आप लैपटाप  की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आप Sata SSD का यूज कर सकते है । इसके लिए आपके लैपटाप मे DVD writer की जगह पे SSD सेट करनी होगी , इसके लिए SSD हार्ड डिस्क को KD मे फिट करनी होगी फिर हम उसमे SSD डाल के आशानी से लैपटाप की स्पीड को फास्ट कर सकते है ।   

Computer मे SSD का कैसे यूज करे ?

   अगर आप  ssd हार्ड डिस्क का उपयोग कम्प्युटर मे करना चाहते है तो इसे कैसे  इन्स्टाल किया जाता है इसके बारे मे हम आज बात करेंगे , दोस्तो SSD तीन  प्रकार की होती है (1) SATA SSD  (2)M.2 SSD (3)NVME SSD  हमारे कम्प्युटर के Motherboard मे अगर M.2 slot होता है तो हम M .2  या NVME SSD को हम कम्प्युटर मे डाल सकते है । अगर कम्प्युटर मे पुराना मोडेल का motherboard है तो आपको  sata ssd कम्प्युटर मे डालके हम कम्प्युटर की स्पीड बढ़ा सकते है ।  

    SSD HARD DISK मे हम windows को इन्स्टाल करेंगे और , HDD को हम  डाटा स्टोर करने के लिए रखें गे । यानि कम्प्युटर मे जो ssd रहगी उसमे विंडोज रहगा और HDD मे डाटा स्टोर होगा । दूसरी बार कम्प्युटर को फ़ारमैट करने पर हार्ड डिस्क का डाटा safe रहेगा । और हमारे कम्प्युटर की speed HHD से 4 गुना ज्यादा हो जाएगी । दोस्तो यह तो हमें ssd के बारें मे थोड़ा जाना । लेकिन अब हम  WD Green M .2 SSD के बारमे  जानकारी लेते है । 

WD GREEN M DOT 2

WD GREEN SATA SSD HARD DISK

यह SSD हार्डडिस्क का उपयोग हम कम्प्युटर मे यूज कर सकते है , यह नॉर्मल HDD जेसी ही होती है लेकिन इस हार्ड डिस्क के अंदर एक छोटा सा सर्किट बोर्ड होता है , और उसमे डाटा स्टोर होता है । स्पेशल Windows के लिए SSDको बनाया गया है । इसके कारण कम्प्युटर हवामे उड़ेगा , मज़ाक कर रहा हु , आपका कम्प्युटर फास्ट चलेगा ।
HARD DISK -SSD-KI WARRENTY CHEK KARNE KE LIYE NICHE CLICK KARE

PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *