COMPUTER SE CALL KAISE KARE

Latest news Computer Se Call Kaise kare -in Hindi

COMPUTER SE CALL KAISE KARE

          मोबाइल से कॉल हम कर सकते है , टेलीफोन से भी हम कॉल कर सकते है , लेकिन क्या आप जानते हो की आप कम्प्युटर मे से भी कॉल कर सकते हो ? हा दोस्तो आज आपके साथ कुछ एसी ट्रिक्स मे share करने जा रहा हु जो आपके लिए बेस्ट रहेगी । आज हम COMPUTER SE CALL KAISE KARE -इसके बारेमे जानेगे । तो चलिये सुरुवात करते है एक नई पोस्ट की , लेकिन हा दोस्तो एक बात मे भूल गया मेरी पोस्ट को पढ़ने वाले मेरे प्यारे reader को मेरा प्यार भरा नमस्कार हेलो दोस्तो मे सतीश आपका स्वागत करता हु। 

 यह बात आपको जानके हेरानी होगी के अपने कम्प्युटर से कैसे कॉल कर सकते है ? लेकिन टेक्नालजी को कोन रोक पाता है , वो तो दिन दिन बढ़ती ही जा रही है । इस लिए कई एसे तरीके है जिससे आप कम्प्युटर से कॉल कर सकते है । तो चलिए हम देर न करके इसके बारेमे थोड़ा समज लेते है । 

PC/LAPTOP से कॉल कर ने के लिए आपको नीचे दिये गए सारे स्टेप फॉलो करने होंगे । दोस्तो यह एक बेस्ट ट्रिक्स है आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेर करे तो चलिये स्टार्ट कर लेते है की कैसे कम्प्युटर से कॉलिंग की जाए ?

  • कम्प्युटर के सर्च बॉक्स मे YOUR PHONE टाइप करे , इसके बाद आपको एक APPLICATION नजर आयेगी जिसमे आपको setup करना है ।
  • Your phone  Application को  ओपें कर लेना है और आपको उसके कुछ इस तरह का पेज नजर आएगा । 
  • अगर हमारे पास android मोबाइल है तो हमे Android पर क्लिक कर के आगे बढ़ाना है । अगर हमारे पास  iPhone है तो उस पर क्लिक करना है ,और continue पर क्लिक करना है । 
कम्प्युटर से कैसे कॉल करे
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल मे GOOGEL PLAY STORE से your phone नाम की आप download करनी है । जिसको अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करनी है । 
  • अगर आपके पास माइक्रोसॉफ़्ट का अकाउंट नहीं है तो आपको बनाना पड़ेगा और इसके बाद  आप को यह app इन्स्टाल करने मे दिक्कत हो रही है तो आप  पोस्ट को कॉमेंट बॉक्स मे लिखके भेज सकते है की क्या दिक्कत है । 
  • MICORSOFT ACCOUNT से ही आप इस app का यूज कर सकते है , हमारा मोबाइल और कम्प्युटर एक ही माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से जुड़े होने चाहिए तभी इस आप का यूज हो सकता है। 
  • अगर आपने पहेले से ही माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से लॉगिन किया होगा तो आपको लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी अपने आप ले ले गा ,अगर अपने लॉगिन पहले से नहीं किया होगा तो आपको सायद इस टाइम लॉगिन करना होगा यह फ़र्स्ट टाइम सेटटिंग होती है । 
कम्प्युटर से कॉल कैसे करे
  • sign in करने के बाद हमे अपने मोबाइल को कम्प्युटर के साथ कनैक्ट करना है इसके लिए हमे हमारा इंटरनेट चालू रखना है और  वाईफाई भी याद रहे यह कम्प्युटर और मोबाइल एक ही माइक्रोसॉफ़्ट के अकाउंट के साथ कनैक्ट रहने चाहिए ।और एक ही इंटरनेट के साथ । 
  • फिर हमे   i have the companion app redy  box मे टिक लगाना है । टिक लगते ही नीचे के दो हाइड  ऑप्शन खुल जाएंगे । 
  • अब कम्प्युटर और मोबाइल को जोड़ने के लिए यहा दो तरीके बताए है जिसमे हम आपको दोनों तरीके बताएँगे {1} pair with QR code{2} pair manually 
  • pair with QR code पर क्लिक करते ही आपको  सबसे पहेले जो माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से लॉगिन होना है वह आपको दिखाई देगा आपको जिसभी अकाऊंट से लॉगिन करना है उस पर क्लिक करे फिर आपको  pair with QR codeआपके मोबाइल से QR code स्कैन करना है ,उसके बाद आपका डिवाइस कनैक्ट हो जाएगा  , अगर कोई error है तो आप कमेंट बॉक्स मे लिख के बता सकते है मे हेल्प कर दुगा । 
  • pair manually पर क्लिक करते ही आपके कम्प्युटर मे इक  पिन नंबर तैयार होगा ,जिसकोआपके मोबाइल फोन मे डालना है । फिर आपका मोबाइल कम्प्युटर के साथ कनैक्ट हो जाएगा । 
  • कनैक्ट होते ही आपको  Review permissions मे आपको कम्प्युटर मे मोबाइल के कोनसे फीचर्स शेर करने है वह आपको पूछे गा तो आपको allow देना है जोभी आप शेर करना चाहते है उस पर । 
  • All set अगर आपकी सभी सेटिंग हो जागी उसके बाद All set ऑप्शन दिखाई देगा जो आपको सभी setting हो गई है और आप अब computer से कॉल कर सकते है । 
  • उसके बाद हमे हमारे मोबाइल मे हमारे मोबाइल डाटा प्लान को कम्प्युटर कॉल मे उसे करने के लिए allow देना होगा ,जिसके लिए हमे यह setting करनी होगी । 
  • सबसे पहेले हमे मोबाइल मे हमे YOUR PHONE  App को  खोल लेना है और राइट साइड हमे setting बटन पर कर  क्लिक करना है और उसमे हमे sync over mobile data off बटन पर on कर देना है । 
  • और इसके बाद आप अपने मोबाइल से कॉल और मैसेज  इमेज को भी अकक्सेस कर सकते है । 
  • एक खास बात दोस्तो कॉलिंग करने के लिए आपके कम्प्युटर या लैपटाप मे ब्लूएथूथ सिस्टम होना चाइए तभी आप कॉल कर सकेगे ,आउट इसके अलावा आपको कोई भी बात समज मे न आई हो तो आप कॉमेंट कर के पुछ सकते है । अब सायद आपको computer se call kaise करे इसके बारेमे जानकारी मिली होगी आशा करता हु के आपको मेरी पोस्ट अछि लाही होगी । 

आपने आज क्या शिखा ?

आज की इस  पोस्ट मे आपने एक एसी ट्रिक्स शिखी है जिससे आप Computer se call कर सकते है । हा दोस्तो मेने आपको पूरी तरह से इस टोपिक के बारें बताने की कोशिस की है , अगर आपको इस पोस्ट मे कोई तकलीफ या फिर कोई बात आप मुजसे पूछना चाहते है तो आप बेसक् कॉमेंट बॉक्स मे लिखके बता सकते है । 

PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *