सभी कम्प्युटर या लैपटाप मे पासवोर्ड रखना अच्छा लगता है लेकिन सभी को कम्प्युटर लैपटाप मे अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण सभी को यह नहीं आता है लेकिन आज के टोपिक मे हम शिखेंगे के HOW TO SET PASSWORD IN WINDOWS-10 ? यानि विंडोज 10 मे पासवर्ड कैसे सेट करे ?अगर आप जानना चाहते है की पासवर्ड को यूजर अकाउंट मे सेट किया जाता है तो हमारे पोस्ट को पूरा पढ़िएगा जिससे आपको पूरी बाते समज मे आए । दोस्तो आप सबके लिए आजका टोपिक HOW TO SET PASSWORD IN WINDOWS-10 ?इस लिए लाया गया है की ,सभी को अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद होती है और सभी को विंडोज 10 चलाना नहीं आता है , और फ़िलाल windows 11 अभी आने वाला है । तो सभी के लिए यह नॉलेज फायदे मंद रहेगी । तो चलिये देखते है की आप कैसे विंडोज 10 मे पासवोर्ड कैसे सेट करे । iइसके लिए नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे ।

- सबसे पहेले आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर desktop पर जा के win+R यानि RUN बॉक्स को open करना है । उसके बाद आपके सामने जो बॉक्स open होता है उसमे आपको control टाइप करना है । और enter करना है । यानि आपको कंट्रोल पेनल को खोलना है ।
- उसके बाद आपके सामने control panel open हो जाएगा । उसमे आपको और उसमे आपको कई ऑप्शन दिखाई देगे जिसमे आपको कम्प्युटर के सारे setting की स्क्रीन दिखाई देगी ।
- Control Panel मे जा के आपको राइट साइड USER ACCOUNT पर क्लिक करना है । और फिर आपको दूसरी बार user account पर क्लिक करने का ऑप्शन आयेगा ।
- User Accounts पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह सा इंटरफ़ेस दिखाई देगा यूजर अकाउंट मे आप user account मे चेंजेस कर सकते है जेसे की नया अकाउंट बना सकते है।और साथ मे पासवोर्ड भी रख सकते है ।
- उसके बाद आपको जिसमे आपको MANAGE ANOTHER ACOUNT पर क्लिक करना है ।जिसमे आपके user की सारी डीटेल दिखाई देगी जिसमे आपे आपके कम्प्युटर मे कितने यूजर बनाए है । सभी अकाउंट की list दिखाई देगी ।
- इसके बाद आपके सामने अकाउंट की लिस्ट आयेगी जिसमे आप जिस अकाउंट का पासवोर्ड सेट करना चाहते है उसके सिलैक्ट करे सिलैक्ट करने के लिए अकाउंट के लोगो को पर क्लिक करे ।
- आपको कुछ इस तरह का लोगो दिखाई देगा ।

- नया पासवोर्ड सेट करने के लिए आपको new password बॉक्स मे अपना पासवर्ड डाल है ।
- इसके बाद आपको अपने password को फिरसे दूसरे बॉक्स मे डालना है ,क्यूकी आपका pass वर्ड आपको confirm है के नहीं इसकी जाच की जाती है । याद रहे पासवर्ड मे आप abcd ,123 या फिर आप symbols भी रख सकते हो ।
- उसके बाद आपको आपे पासवोर्ड की हिंट देनी होगी जो आपको पासवर्ड कोनसा रखा है उसकी हिंट हमे देता है ।
- उसके बाद आपको create password पर क्लिक करना है । उसके बाद आपका अकाउंट प्रोटेक्ट हो जाएगा ।
- जब भी आप कम्प्युटर को चालू करोगे तब आपको पासवर्ड डालके आप कम्प्युटर मे काम कर सकते हो ।
- तो आजका टोपिक HOW TO SET PASSWORD IN WINDOWS-10 के बारे मे आपको जानकारी दी अगर आपको कोईभि तकलीफ है तो आप comment कर सकते है ।