job alert

JOB ALERT(JOB vs Business all Latest information 2022 in Hindi

      सभी के घर मे कोई न कोई काम होता है , रोजी के लिए सभी लोग कुछ कुछ काम कर लेते है लेकिन आज के इस Job alert (चेतावनी)मे आपको बेस्ट जॉब और कई पैसे कमाने की टिप्स के मारे मे जानकारी देने वाला हु , job alert से आपको कई सारी बाते आपको जाननेकी मिलेगी कैसे जॉब पाये और जो ज़िंदगी मे फ्री रहेना चाहते है तो कैसे अपने लाइफ बनाए वेसे कई सवालो के जवाब इस पोस्ट मे देना चाहता हु ।  

JOB का क्या मतलब है ?

       हेलो दोस्तो जॉब की बात करे तो सभी लोग आज कुछ न कुछ काम करने के लिए दिन रात एक कर देते है लेकिन क्या आपको पता है की जॉब का क्या मतलब् है , दोस्तो जो हरेक मानवी अपने परिवार का पेट पालने के लिए अपना टाइम अपना समय को एक दूसरे व्यक्ति को देता है और महेनत करता है और ,फिर वह अपने परिवारकी सभी ज़रूरियात को पूरा करता है । और उस टाइम इंसान अपने सभी काम को छोड़ कर वह उनके मालिक का हरेक काम करता है ,और बाद मे उसे उसके लिए पैसे मिलते है । जॉब कहेते है जॉब का मतलब काम होता है । और सायद मेरी बात कहने का तरीका अलग होगा लेकिन  job alert के जरिये मे एक सच्चाई बताने जा रहाहू । सभी इंसान मे कुछ नई नहीं खूबिया होती है और उस खूबी के आधार पर वह काम करते है । सबसे पहेले हमे जॉब का सही मतलब पता होना चाहिए फिर बादमे इस सभी टोपिक को कवर करे गे। alert का मतलब चेतावनी होता है । हम थोड़ा अलग से चेतावनी दे रहे है । 

इंसान क्यू (JOB)करता है ?

      हमारे भारत देस मे कई एसे लोग है जो बेरोजगार है । और इस समय मे सभी के घर मे परेसानिया है और दुनिया मे सभी काम पैसे से होता है और पैसे कमाने के लिए हमे काम करना पड़ता है चाहे अच्छा हो या बुरा हमे सभी काम करना पड़ता है । इंसान की मजबूरी इंसान को काम करवाती है ।

      लेकिन इस दुनिया मे हमे हमारा कर्म करना पड़ता है , इस दुनिया मे सभी लोग अपने कर्म को करते है और कौई भी एक पल भी कर्म किए बगर रह नहीं सकते ।और सभी के ऊपर साथ मे आपे घर की सारी जीमेदारिया होती है , इसके लिए सभी काम कर करने के लिए राजी होते है और कोई आ कोई काम कर लेते है । तो Job alert मे आपको इसके रेगर्डिंग समजाने की कोशिस करूंगा । 

हमे क्या काम करना चाहिए ?

   सभी इंसान अलग अलग है और सभी की पसंद भी अलग होती हे , और दुनिया मे सभीको कुछ पसंद है और किसिकों कुछ ना पसंद है और इस मुताबिक आदमी को जो उसे पसंद है वही चीज करनी चाहिए । या नि Job alert मेने यह समजाया है की हमे जो पसंद है वही काम हमे करना चाहिए ।सभी लोगो के ख्वाब अलग होते है और सभी को कुछ अलग करने का जसबा होता है ।  और एक खास बात के जो लोग जिसे जो काम मे रुचि है उसी काम को करे तो उसे उस काम को करने का मजा भी आता है और और वह उसमे सफल भी होता है । 

कई लोगो के सवाल है , की  

  1. मेने पढ़ाई की नहीं है और मुजे कुछ काम नहीं आता है मे क्या करू?
  2.  मे दस वी फ़ेल हु मेरे लायक जो भी काम है आप मुजे बतावों , क्या मुजे नोकरी मिलेगी या फिर सारी जिंदगी मे एसा ही करता रहूँगा ? 
  3. मेरे पास अछि डिगरी नहीं है तो मुजे कोण नोकरी देगा ? 
  4. मे कोनसी नोकरी के लायक हु ? मुजे नोकरी कोन दिलयेगा ? 
  5. क्या मुजे सरकारी नोकरी मिलेगी ? 

    एसे कई सारे प्रस्न है जो हमे सताते है और सभी के घरो मे यह सवाल होते है और कई लोग इस सभी सवाल से पारेसान होते है ,लेकिन क्या आप जानते है की सभी के अंदर कोई न कोई स्किल होती है और इस स्क्लि के आधार पर हम आगे बढ़ सकते है और हमारे भविष्य को आगे बढ़ा सकते है। इंसान नोकरी की खोज मे अपनी ज़िंदगी को पूरी कर देता है और हाथ से सभी चिजे निकाल जात है ,जॉब तो मिल जाती है लेकिन क्या हम सोचते है की हम उस जॉब के काबिल हु के नहि। यह सभी बाते हम उस टाइम पर नहीं सोच सकते क्यूकी हम हमरे हालत के मारे दुनिया मे जोभी काम मिलता है उसे हम कर लेना चाहते है क्यूकी हमे पैसे चाहते है और उस पैसे से हमे हमारी घर की जीमेदारी को पूरा करना होता है । 

क्या मे Job करने के काबिल हु ?

सभी के पास डिग्री नहीं होती और डिग्री वाले दुनिया मे कितने सारे लोग हमारी आजू बाजू मिल जाते है जो अपनी पढ़ाई को भी पूरा करके अपने घर पर बेठे रहेते है ।अगर आप जॉब करना चाहते है तो  Job करने से पहेले कुछ सवाल आपके दिमाग मे आने चाहिए ?

  • क्या मे इस जॉब के काबिल हु ?
  • मुजे क्या पसंद है और मे क्या करने जा रहा हु?
  • क्या मे इससे अच्छा कर सकता हु ?
  • मुजमे कुछ नया करने की ताकत है ?
  • क्या मे कुछ नया कर सकूँगा ?
  • क्या मुजे जॉब ही करनी है या फिर कुछ नया बिजनेस करना है ?
  • जॉब करू या फिर कुछ नया करू ?                                                                            दोस्तो इस समय को समजाने की कोशिश करो और समजो की समय  हमे कुछ शिखा रहा है और हमे कोनशी दिसा तरफ जाना है ? 
  • अगर आपको जॉब या फिर बिज़नस मे क्या होता है और कोनशा आपके लिए बहेतर है इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो आप यह पोस्ट को  पूरा पढे । 
  • मुजे कोनशा Course  करना चाहिया जिसे हमे नोकरी मिले ?
job alert मे हम जानेनेगे के जॉब करे या बिज़नस करे
Business
  • जॉब करने के लिए हमे कुछ एडुकेशन की जरूरत होती है उसी हिसाब से हमे जॉब मिलती है । 
  • जॉब करने के लिए हमे कुछ फिक्स नीच होना चाहिए जिसमे कुछ चीज हमे पसंद होनी चाहिए और साथ मे जो जॉब हम करते है वह भी हमारे पसंद की होनी चाहिए । 
  • दोस्तो जॉब मे कई प्रकार होते है जिसमे , कम्प्युटर इंजीनियर , ऑफिस वर्क , अकाउंट मैनेजमेंट ,ड्राईवर , कंडक्टर ,कंपनी ,अनाज करियाना ,जेसी कई सारी जगह पर जॉब होती है और हमारी डिगरी के हिसाब से हमे जॉब करना है या फिर हमे क्या करना है उसके बारे मे हमे सोचना चाहिए । 
  • जॉब मे हमे हमारा टाइम कीसी और के लिए निकालना पड़ता है और इसके हिसाब से हमे काम करना पड़ता है । 
  • जॉब पर टाइम से टाइम आना जाना होता है और हमे हमारा पर्सनल काम भी हमे कने का टाइम नहीं मिलता है । जो भी मिलेगा वह सभी हमारे मालिक का प्रॉफ़िट होगा । 
  • फिक्स पगार और फिक्स टाइमिंग होती है और हमे छूटी लेनी पड़ती है। 
  • नोकरी के लिए हमे हमे हमारा टाइम दूसरे के लिए देना पड़ता है । 
  • नो इंसवेस्मेंट नो रिस्क monthly income 
  • जेसा एडुकेशन वेसि जॉब , जेसा नॉलेज वेसी जॉब 
  • अगर अच्छा बॉस मिलना जरूरी है । तो आपकी जॉब अछि है । 
  • हमारी जरूरते पूरी होती है । हमारे शोख नहीं । 
  • एक monthly सैलरी के आधारती रहेना होता है और एक दम पैसे की जरूरत पर हमे तकलीफ महेसूस होती है । और दिल खोल के पैसे नहीं खर्च होते है । 
  • ज्यादा काम , ज्यादा लोड और साथ मे घर का काम । 
job alert
  • जो भी बिज़नस हमे करना होता है, उसके लिए फिक्स एक सब्जेक्ट होना चाहिए और हमे सबसे ज्यादा वह चीज पसंद होना चाहिए । 
  • जो भी हम बिज़नस करना चाहते है और वह बिज़नस हमे खुद खड़ा करना है और सके लिए हमे उसके लिए बेस्ट नॉलेज होना चाहिए । 
  • बिज़नस ले लिए सबसे पहेले हमारे पास चीस चीज पर बिज़नस करना चाहता है उस पर सारी जानकारी होनी चाहिए और साथ ,बिज़नस को करने के लिए एक फिक्स नीच होना जरूरुती है ।  धंधे मे आप की दुकान ,आप की कंपनी या फिर आप की लारी निकाल के भी अपना खुद का धंधा कर सकते है । 
  • बिज़नस मे हम जोभी टाइम निकाल ते है वह सब हमारे लिए  होता है और जितनी ज्यादा हम हमारे धंधे मे टाइम दे पाये उतना ही अच्छा प्रॉफ़िट हमारे लिए है । 
  • बिज़नस मे हमे जो टाइम हम निकाल रहे है,उसके कारण हमे बिज़नस मे ज्यादा हमारी  कंपनी को ग्रोथ मिलेगा । जितनी महेनत उतना फाइदा ।  
  • नो फिक्स इंकम जितना काम वेसा ग्रोथ हमारी कोंपनी को की मिलता है  । 
  • धंधे के लिए जितन टाइम हम निकले उतना अच्छा है और ।
  • सबसे पहेले पैसे इन्वेस्ट करने पड़तेहै । और साथ मे ज्यादा रिस्क होता है । 
  • जेसा एडुकेशन वेसि बिज़नस अँडइन्वेस्ट मे और नॉलेज आधारित है ।
  • एक अच्छा स्टाफ हो तो अछि बात है । 
  • बिज़नस अच्छा होने पर हमारी जिंदिगी के सारे शोख और सभी इछा पूरी होती है । और दिल खोल कर खर्चे कर सकते है । 
  • टिम वर्क के साथ काम अच्छा होता है और टाइम भी निकाल जाता है , 

   देखिये दोस्तो ये जो इन्फॉर्मेशन है वह हमने उस टाइम मे जो चल रहा है उसके हिसाब से दी है और साथ मे दुनिया मे कई सारे इतने परिवार है जो इतनी परेसनीय जेल रहे है और दुनिया मे सभी के साथ यह प्रोब्लेम चल रही है । अगर आप चाहे तो कई सारे लोग है जो जॉब के साथ कई सारे पार्ट टाइम काम करते है । जेसे के दिनको जॉब और रात को अलग जॉब करते है । 

अगर आपको कम उम्र मे ही बिज़नस का नोलेज मिल जाता है तो आपका भविष्य ब्राइट होगा ,लेकिन हमारे देश मे यह नहीं होता है । 

कम पढ़ाई वाले कोनशा काम करे ?

अगर दोस्तो आपके पास qualification की कमी है यानि आप थोड़ा कम पढे है तो आपको क्या करना चाहिए यह  job alert मे जानते है । सबसे पहेले आपको यह सोचना है की कोई भी काम छोटा नहीं होता , जो काम हमारे परिवार की रोजी के लिए हो वह काम छोटा नहीं होता है । दुनिया मे भगवान किसिकों भूखा नहीं रखता है । टाइम से सभी को खाने की सुविधा हो जाती है । हा तो कम पढ़ाई वाले कोनशा काम करे ? जिसकी पढ़ाई कमजोर है और ज्यादा पढे नहीं है तो आप कुछ बाते ध्यानदे । 

  • सबसे पहेले यह फिक्स करे आप जॉब करे या फिर बिज़नस करे 
  • अगर आप जॉब करना चाहते है तो आप अपना भविष्य बनाने मे बोहट ज्यादा टाइम लेगे । 
  • अगर आप कोई भी छोटा सही लेकिन बिज़नस करना चाहता है तो आप अपने मन को कोई फिक्स नीच को पकड़ा दे यानि जिसपे आप अपना धंधा करना चाहते है उस को दिमाग  मे बिठाले । 
  • जॉब करना कोई  बुरी बात नहीं नहीं अगर आप जॉब करोगे तभी आप अपना धंधा खोल  पावोगे । यानि जॉब से ही हमे बिज़नस करने का आइडिया मिलता है। 
  • इस दुनिया मे सबसे बेस्ट business चाय का है , 100 रूपिये के खर्च मे सायद आप 350 से 400 रूपिये कमा सकते है । 
PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *