kidney stone(pathri) kaise nikale ?हॉस्पिटल या आयुर्वेद दवा

kidney stone  क्या आप को भी यह बीमारी है ,जी हा दोस्तो  मुजे पता है की सभी को यह बीमारी होती है । अगर आपभी इस बीमारी से पीड़ित है आप  एक बार आराम से इस ट्रीटमेंट को  ध्यान से रीड करे और अपने दुख से छुटकारा पाये । 

देखिये दोस्तो जब से हमारा खाना पीना बदला है तब से सभी को कोई न कोई बीमारिया होती रहेती है जिसमे पथरी (kidney stone) भी एक खतर नाख  बीमारी है , दुनिया मे कई लोग है जो इस  बीमारी से पीड़ित है ,सभी लोग कोई न कोई उपचार करते है लेकिन  कोई कारणो सर वह अपनी बीमारी को दूर नहीं कर पाते है । दोस्तो पथरी की बीमारी क्यू होती है और कैसे हमे इसे छूट कारा मिलेगा इसके बारे मे हम आगे बात करेंगे लेकिन यह पोस्ट मे आपका स्वागत है , मे satish bariya आपके साथ आपका स्वागत  

करता हु , दुनिया मे कई लोग इस तकलीफ मे है  और मैंने भी यह दुख जेला हा , और सारा एक अनुभव करके मे इस पोस्ट के जरिया आप सबको इसकी ट्रीटमेंट के बारे मे जानकारी दे रहा हु , आप सभी को शेर करे जिसे सभी को support मिले । 

kidney stone (पथरी) क्या होती है ?

दोस्तो आप सभी जानते है ,की हमारे शरीर को तीन चिजे की जरूरत होती है  हवा ,पानी ,खोराक (खाना) और कफ , वायु ,पित्त इन तीनों पर आधारित हमे रोग होते है । हमारे शरीर मे पानी की कमी हो , या फिर क्षार जम गया हो जिसके कारण हमे kidney stone( पथरी)होने के चांस बढ़ जाते है , ज्यादा क्षार वाला पानी पीने से भी पथरी की बीमारी हमे हो सक्ति है । दोस्तो पथरी का रूप एक stone(पत्थर) की तरह दिखता है इसके लिए इसे पथरी के नाम से जाना जाता है । हमारे शरीर मे जब क्षार जम जाता है और ज्यादा क्षार का जम जाना पथरी का आकार बड़ा हो जाता है ,और हमारे शरीर मे हमे भयानक दर्द का एहसास करवाती है यह पथरी । 

पथरी (stone)होने के कारण 

  • कम पानी पीना , शरीर मे  पानी की कमी 
  • बाहर का खाना  खाना 
  • क्षार वाला पानी पीना 
  • ज्यादा केल्सियम वाली दवा खाना 
  • तरल पदार्थ खाना , जल्दी न पचे वेसा खोराक खाना 
  • टाइम  से पेसाब न जाना   
  • ज़्यादातर जंक फूड  और नमकीन खाने से 
  • पालख ,टमाटर , जेसी सबजिया मे ओक्जेलिक एसिड होता है तो इससे किडनी स्टोन होता है । 
  • बेंगन की सब्जी खाने से पथरी होती है ।                                                                                                        कहा जाता है की पथरी की सीजे जितनी छोटी होती है ,उतना ही ज्यादा दर्द होता है , अगर टाइम से इस बीमारी का इलाज न किया जाए तब हमे कभी-कभी होस्टपिटल मे ओप्रेसन भी करवाना पड़ता है , 
पथरी( kidney stone)की size क्या होती है ?

दोस्तो पथरी की size की हम बात करे तो 2-mm से लेकर 25-mm तक की पथरी  हो सक्ति है । ज़्यादातर 6 mm से लेकर 12 mm की kidney stone होती है । जब हमारे शरीर मे पथरी होती है , और उसका पैन जो होता है उसके बारे मे बताना बड़ा ही कठिन माना जाता है । हमारे कमर वाला पीछे वाला भाग हमे दुखने लगता है। जब हम दवा या गोली खाते है हॉस्पिटल से दी गयी हुवी तब हमे आराम मिलता है लेकिन अगर आप को कमर मे दुख रहा है तो कभी कभी पथरी के लिए भी हो सकता है। इसके लिए आप को डॉक्टरके पास सोनोग्राफी करवाने की जरूरत है । आपको कितनी पथरी है यह जानने के लिए आपको सोनोग्राफी करवाना जरूरी है , जिससे आपके शरीर मे किस जगह पर पथरी है और कितनी है उसका पता हम लगा सकते  है 900 से 100 रूपिये मे आप सोनोग्राफी करवा सकते है । 

अगर आप को kidney stone (पथरी) की बीमारी है ?तो आप क्या करे ?

अगर आपभी यह रोग से पीड़ित है तो आप चिंता  न करे सभी रोग की कोई न कोई दवा जरूर बनी है ,और आप सभी जानते है के दुनिया मे computer Technology कितनी आगे निकाल गई है जिसके कारण हम हमारे प्रोब्लेम का सोल्यूशंस निकाल सकते है । अगर आप को पथरी की बीमारी है तो आप नीचे दी गयी बाते ध्यान मे रखे । 

पथरी होने पर ध्यान मे रखने जेसी बाते
  • पानी ज्यादा पीना है (हा दोस्तो हमारे शरीर मे पानी की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए ।)
  • टाइम टू टाइम पेसाब जाये 
  • डॉक्टर से किडनी पैन की दवा ले रखे , क्यूकी जब रात को हमे पथरी का पैन kidney stone pain (पथरिका दुखावा )होता है तो हमे हॉस्पिटल भागना पड़ता है , और हमारे पास पथरी के पैन की दवा रखने की आवस्यकता है क्यूकी ,यह कभी भी हो सकता है । 
  • हमे पता चलता है की हमे kidney stone का प्रोब्लेम है , तो तुरंत हमे सोनोग्राफी करवा लेनी चाहिए और इसकी ट्रीटमेंट  स्टार्ट कर देनी चाहिए । 
  • डॉक्टर के मुताबिक हमे मेडिसिन लेनी चाहिए । 
  • अगर हमारी पथरी 2-mm से लेकर 6 -mm तक है तो यह यूरिन के रास्ते से निकल सक्ति है , लेकिन अगर 6-mm से बढ़ी पथरी होती है तब ,यूरिन मे पथरीका निकल ना कठिनसा होता है । 
  • गरमियो के मोसम मे ज्यादा पानी पीने की आदत रखे । 
  • ज़्यादातर गरमियोके मोसम मे हमे किडनी स्टोन का एहसास होता है ,क्यूकी हमे गरमियोमे हमारे शरीरमे पानी ज्यादा चाहिए ,और हम कम पानी पीते है उसके कारण हमे किडनी स्टोन पैन होता है।
  • ज्यादा जंकफूड न खाये , पाचन तंत्र को मजबूत बनाए , ज्यादा सबजिया कम खाये । और ग्रीन चिली का सेवन बंध करदे । 
  • खास याद रखे दोस्तो बारिस के मोसम मे हमे यूरिन ज्यादा होता है तो हम चाहे तो पथरीको निकाल सकते है । ज्यादा पानी पीकर  
  • ठंडे पानी के सेवन न करे , जब से यह ठंडा पानी आया है दुनिया मे कई सारे नए रोग भी पैदा हौवे है । 
पथरी का ऑपरेशन करवाए या न करवाये ?

किडनी स्टोन एक एसा दुख है ,जिसको होता है उस व्यक्ति की हालत बहुत ही खराब होती है । दोस्तो इस समय मे सभी को एक ही सवाल रहेता है की इस प्रोब्लेम से छुटकारा कैसे पाया जाये । वेसे तो कई सारी technology है जिससे हम पथरी को आशानी बाहर निकाल सकते है । लेकिन यह बात अमीर  लोगो के लिए ज्यादा है , एक गरीब परिवार से जो होते है और वह ऑपरेशन का खर्च नहीं उठा सकते है वो क्या करे ? उसका भी कोई उपाय होना चाहिए ? अगर 

   अगर आपने सोनोग्राफी करवाली है और आपको किडनी स्टोन है । और आपको रिपोर्ट मे डॉक्टर देखने के बाद आपको बताएँगे के ऑपरेशन करना पड़ेगा , और स्टोन छोटे है और उरिन मार्ग से निकल जाएगा तो आप यह भी कर सकते है। दोस्तो , इस समय मे हम उतावले न बने और दिमाग को कुल रखे और आराम से सोचे के हमे क्या करना चाहिए । कभी पथरी किडनी मे होती है , कभी blander मे होती है , कभी मूत्र मार्ग मे होती है । यह सभी बाते हमे रिपोर्ट मे पता चल जाती है । 

पथरी के लिए उपचार देशी दवा

दोस्तो अगर हमे किडनी स्टोन यानि पथरी की बीमारी है तो हमे कुछ देसी उपचार है उसका उपयोग करके भी हम पथरी को पिगलाके बाहर निकाल सकते है , दोस्तो अगर आपके शरीर मे पथरी है तो आप इस आयुर्वेदिक दवा का सेवन करके पथरी को निकाल सकते है । यह अलग अलग उपचार है आप नियमित रूप से करेंगे तो आपको हॉस्पिटल मे जाने की जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

  • रोज सूबा उठकर नींबू पानी पिये ,रोज एक ग्लास (सूबा उठ कर खाली पेट )
  • पानी पीने की मात्रा को बढ़ा दीजिये । 
  • मिर्ची खाना बंध कर दे (ग्रीन चिली )
  • पथरी के दर्द की मेडिसिन साथ रखे , ताकि अचानक दर्द होने से आप दवा खा पाये । 
  • पथर चटा  के  पान का सेवन करे (सूबा उठ कर खाली पेट )
  • खास करके मैंने इस दवासे खुद 11 mm की पथरी को यूरिन मार्ग से निकाला है । साग का नाग तो आपने सुना है होगा , जिसकी लकड़ी का भाव सोने जैसा है , जिहा दोस्तो मे साग की बात कर रहा हु।  साग के बीज का पावडर बना के सूबा साम खाली पेट पीना है , दोस्तो मैंने खुद अनुभव करा है ।  औ मीने मेरी पथरी को निकाला है । 

PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *