
Ms word office मे आज हम बात करने जारहे है Home tab के बारे मे ,जिहा दोस्तो हमने आगे के टोपिक मे file tab के बारे मे जानकारी ली और आज के टोपिक मे हम Home Tab के बारे मे जानेगे । दोस्तो वेसे तो ms office के कई सारे वर्शन है लेकिन मे आपको माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस वर्ड 2019 के बारे मे जानकारी देने वाला हु। तो चलिये बिना टाइम गवाये स्टाट करते है , जो भी इफफेक्ट देने के लिए सिलैक्ट करना होगा । DOWNLOAD

- Font family :सबसे पहेले नंबर मे जो है उस टूल को font family कहा जाता है , उसके उपयोग से टाइप किये गए selected फॉन्ट को अलग अलग स्टायल मे देख सकते है । sort cut key ( CTRL+SHIFT +F )
- Font size –font size से आप पैराग्राफ के फॉन्ट को छोटा या बड़ा कर सकते है ।
- B – फॉन्ट को बोल्ट करने के लिए (ctrl+B)
- I – फॉन्ट को इटालिक यानि क्रॉस करने के लिए word
- U – फॉन्ट के नीचे अंडरलाइन करने के लिए
- Change case –कोई text small लेटर मे है ,और आपको एक साथ कैपिटल करना है तो आप सिलैक्ट करके कर सकते है । tongel case ,uppercase , sentence case
- Font color – अगर हमे हमरे फॉन्ट को कलर देना है तो हम यहा से कलर भी दे सकते है ।
- Text highlight color -अगर आपको कोई टेक्स्ट को हाइलाइट करना है तो आप टेक्स्ट को सिलेक्ट करके कर सकते है ।

- Bullets- कोई भी पैराग्राफ लिखने से पहेले bullets लगाने के लिए । इसका प्रयोग होता है , जिससे टेक्स्ट का लूक आउट बहुत ही अच्छा लगता है ।
- Numbering list – पैराग्राफ मे को नम्बरिंग लिस्ट बनाने के लिए यह ऑप्शन काम आएगा
- Multi level list -पैराग्राफ को मुल्टिलेवेल लिस्ट मे बनाने के लिए यह ऑप्शन दिया गया है ।
- Decrease indent-सेलेक्टेड पैराग्राफ को लेफ्ट साइड खिसका ने के लिए ।
- increase indent- सेलेक्टेड पैराग्राफ को राइट साइड खिसका ने के लिए ।
- A to Z sorting – sorting करने के लिए इस मेनू का यूज किया जाता है ।
- Align left(CTRL+L) – Content को left side सेट करने के लिए ।
- Center(CTRL+E) – Content को Center मे सेट करने के लिए ।
- Align right(CTRL+R) -Content को right side सेट करने के लिए ।
- Justify(CTRL+J)– इस ऑप्शन से सभी टेक्स्ट मार्जिन के हिसाब से सेंटर मे सेट हो जाते है और लूक भी अच्छा लगता है ।
- Line and paragraph spacing -दो लाइन के बीच मे अगर जगह छोडनी हो तो हम लाइन के बीच मे अपने हिसाब से line spacing कर सके है जितनी स्पेस कम करेगे उतनी लाइन नजदीक आएगी ।
- Shading -इस ऑप्शन से आप जोभी text है उसेक पीछे यानि behind मे कलर सेट कर सकते हे। अपनी मर्जी मुताबीक वहासे कलर सिलैक्ट कर सकते है और डॉकयुमेंट को बेस्ट बना सकते है ।
- Border– पैराग्राफ के चारो और या फिर , नीचे ,ऊपर सेंटर मे या फिर अपनी मर्जी के मुताबिक हम Boarder बना सकते है । Border बनाने से हमारे पैराग्राफ की खूब सुरति और बढ़ जाती है । Top border ,Right border , Left boarder , All border , जेसे कई Border के ऑप्शन दिये गए है ।

Styles –दोस्तो MS WORD मे font के बाद paragraph और उसके बाद जो आता है वीएच stales है जिसमे आपको एक रेडी मेट डॉकयुमेंट स्टाइल दी जाती है । आपको सबसे पहेले अपने डॉकयुमेंट का टायपिंग कर लेना है और उसक्कों सिलैक्ट करने के बात आपको AaBbCcDd normal से लेकर emphasis जेसी कई रेडी मेट स्टाइल मी जाती है जिससे आपका डॉकयुमेंट किस स्टाइल मे आप देखना चाहते है वह selected डॉकयुमेंट पर कर सकते है । जिसमे आपको Create style ,Clear formatting ,Apply style का भी ऑप्शन दिया गया है ।

- FIND (CTRL+F) -MS WORD का यह ऑप्शन बहूत ही यूज फूल है , क्या आप जानते है की आप इस ऑप्शन से क्या काम कर सकते है । तो चलिये देखते है । समज लीजिये आपने 50 पेज की एक बूक बनाई और उस बूक पर हमने रमेसभाई का नाम लिखा है। और इस बूक मे रमेसभाई का नाम करीबन 120 बार लिखा गया है ,तो हमे इस नाम को Find (खोजना) है । तो यह ऑप्शन यहा पर काम करता है आपको कोईभि टेक्स्ट को खोज के देगा जोभी वर्ड आप उसमे टाइप करोगे वह आपको तुरंत find करेक देगा ।
- Replace(CTRL+H) – वेसे तो नाम सुनके आपको काम के बारे मे जानकारी हो गयी होगी , जब हमे डॉकयुमेंट मे कोई भी वर्ड को Replace करना होता है तब हमे सबसे पहेले हमे उस वर्ड को Find करना होता है । उसके बाद हम Replace बॉक्स मे जो हमे word Add करना है वह हम कर सकते है ।
- Select – पैराग्राफ को Select करने के कई ऑप्शन दिये गए है , select all ,select object जैसे जो हमारे selection ऑप्शन मे हमारी हेल्प करेगा । Select करने के लिए आपको select pane भी दिया जाएगा ।
- GO TO –Page ,Footnote, Bookmark, Line, Graphics ,Object ,Table ,पर डाइरैक्ट हमे जाना है तो यह ऑप्शन बहुत ही काम का है ।