WHAT- IS -PRINTER ? प्रिंटर- क्या है ?लेसर प्रिंटर कैसे करता है हिन्दी मे

Printer क्या है ? what is printer ?Printer कैसे काम करता है।

यह बात हमे सभी को पता होगी , जो लोग मोबाइल ,कम्प्युटर का थोड़ा सा ज्ञान रंखते है उनको प्रिंटर के बारे मे तो पता ही होगा । दोस्तो आज एक नये आर्टिकल मे आप सबसे लिए बेस्ट जानकारी वो भी प्रिंटर के बारे मे । प्रिंटर क्या है? कैसे काम करता ? ओर क्या काम आता है । यह सभी के बारें आज हम बात करने वाले है। दोस्तो आप सभीको तो computer का नोलेज तो होगा ही। प्रिंटर के बारेमे जानन ने पहेले हम आपको धन्यवाद कहेना चाहते है । हार्डडिस्क के आर्टिकल मे आपका ढेर सारा प्यार मिला । हैलो दोस्तो मे सतीश आपका नयी पोस्ट मे स्वागत करता हु। तो फिलाल प्रिंटर के बारें मे कुच नयी बाते जानते है।

प्रिंटर क्या है ? 

कम्प्युटर मे जोभी डाटा होते है ,कोईभि फ़ाइल फोंल्डर ,पिक्चर फोटोस मूवीस सभी को हम  कम्प्युटरकी भासा  मे डाटा कहते है , ओर उसको सॉफ्ट कॉपी भी कहा जाता है। जबतक कम्प्युटर मे डाटा है तो उसे सॉफ्टकॉपी कहा जाता है ,उस सॉफ्ट कॉपी को कागज पर छापने के लिए जिस मशीन का उपयोग करते है उसे हम प्रिंटर भी कहते है । प्रिंटर की मदद से हम हमारी कोई भी डॉक्युमेंट्स फ़ाइल को कम्प्युटर मे जैसे हमने बनाई है वेसि ही फ़ाइल हम प्रिंटरमे से कागज पर छापने के बाद दिखाई देगी । प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है । जोबी कम्प्युटमे काम होता है उसे printer प्रिंट करके देता है । प्रिंटर मे हम कई अलग साइज़ के कागज़ छाप सकते है , जिसमे फोटो प्रिंट ,डॉकयुमेंट प्रिंट , लोगो प्रिंट जेसे कई डॉकयुमेंट प्रिंट कर सकते है । यह समय के अनुसार लगभग के घरमे कम्प्युटर का उपयोग होता है ।

Printer क्यू जरूरी है ? प्रिंटर के  फायदे – what is benefit of printer ?

दोस्तो प्रिंटर से हमे क्या फायदे है यह बात तो हम जानेंगे लेकिन यह कितना जरूरी है हमारे लिए इसके बारमे मे पहेले बात करते है। कोईभि government ऑफिस मे हम हमारे कोईभि काम करवाने जाते है तभी हमारे पास हमारे पास जोभी हमारे डॉक्युमेंट्स होते है । उन्की एक कॉपी वहा पर हम देते है । जब हमारे डॉकयुमेंट की कॉपी हम निकालने जाते है तब हमारे पास से दो रुपैया पर कॉपी लिया जाता है । ओर एसी तो हमे ढेर सारी कॉपी निकलनी पड़ती है जैसे , पेनकार्ड ,आधारकार्ड, LC –COPY,
इलैक्शन -कार्ड सभी बेंक पास बूक

सभी की कॉपी यानि जेरोक्ष मांगते है ।

 

Printer के प्रकार – type of  printer 

कम्प्युटर मे प्रिंटर भी एक इमपोर्टन्त डिवाइस माना  जाता है।  जिसमे सभी व्यक्ति खुदकी  पसंद के आधार पे प्रिंटर का उपयोग करते है वेसे तो प्रिंटर के कई सारे प्रकार है तो अब इस टॉपिक पे बात करते है।

type of printer
printer chart

प्रिंटर को कम्प्युटर से कैसे जोड़े ?how to connect printer with computer ?  

  • जब हमने नया प्रिंटर खरीदा होता है ओर उसके बाद हमे कम्प्युटर मेसे प्रिंटे निकाल नि होती है तब हमे सबसे पहेले हमारे प्रिंटर को कम्प्युटर के साथ जोड़ना पड़ता है । सभी लोगो यह  इन्स्टाल करना नहीं आता है  ,लेकिन यह समय मे यह आना बहुत ही जरूरी होगया है। तो चलिये देखते है , प्रिंटर को कम्प्युटर के साथ कैसे कनैक्ट करे ?सबसे पहेले  हमे प्रिंटर को पावर देना होगा । यानि प्रिंटर को चालू करना पड़ेगा 
  • प्रिंटर ओर कम्प्युटर को जोड़ने के लिए हमे प्रिंटर केबल को प्रिंटर के माइक्रो USB पोर्ट मे डालना होगा, उसके बाद कम्प्युटर मे USB पोर्ट मे केबल डालना होगा । 
  • इसके बाद कम्प्युटर मे हमे  प्रिंटर को देखने के लिए  Control Panel /Hardware and Sound / Device and Manager ऑप्शन मेनू मे  हमारा प्रिंटर show करेगा लेकिन उससे हम प्रिंट नहीं निकाल पाएंगे ,क्यूकी जीस कंपनी का प्रिंटर है उस प्रिंटर की ओफिसियल वैबसाइट पर से प्रिंटर के ड्राईवर download  करने पड़ेंगे । जब आपने प्रिंटर नया लिया होगा तो प्रिंटर ड्राईवर की सीडी आपको प्रिंटर के साथ मे मिलती है जिससे आपको प्रिंटर ड्राईवर इन्स्टाल करने मे ज्यादा तकलीफ नहीं होती। 
  • Printer Driver कैसे download करे  यह सवाल का जवाब  यहा मिलेगा क्यूकी हर किसिकों यह तकलीफ ज्यादा होती है ।  कम्प्युटर के साथ प्रिंटर को कैसे जोड़े ।  दोस्तो मे आपको यहा सभी कंपनी की वैबसाइट की लिंक यह दे रहा हु , जिससे आपको ड्राईवर download करने मे तकलीफ न पड़े । 
  • HP PRINTER DRIVER  ( https://support.hp.com/in-en/drivers/printers)
  • EPSON PRINTER DRIVER( https://www.epson.co.in/Support/Printers/sh/s1)
  • CANON PRINTER DRIVER(https://in.canon/en/support/search?q=3010)
  • BROTHER PRINTER DRIVER (https://support.brother.com/g/b/productsearch.aspx?c=in&lang=en&content=dl)

दोस्तो यह सभी बेस्ट कंपनी जो प्रिंटर बनती है  इसकी ओफिसियल वैबसाइट की लिंक है । जिस लोगो को प्रिंटर ड्राईवर download & इन्स्टाल करने मे दिक्कत रहेती है  वह आसानी से कोईभि प्रिंटर के ड्राईवर download कर सकता है । लिंक को ओपेंन करने  के बाद अपने प्रिंटर का मोडेल डालना होगा ओर प्रिंटर के ड्राईवर आप खुद download कर सकते है।  

 

laser Printer – कैसे  -काम -करता है ? how- to work- laser -printer ? 

  • दोस्तो   कम्प्युटर मे हमारा कोई डॉकयुमेंट होता है , उस डॉकयुमेंट को हम जब प्रिंट करना चाहते है  तब keyboard से  CTRL +P को प्रैस करते है, तब हम कम्प्युटरमे से प्रिंटर  को  कमांड देते है । 
  • यह  प्रिंट तुरंत प्रिंटर की मेमोरी मे जाता है ,जिसे लॉजिक कार्ड भी कहा जाता है। उसमे कम्प्युटर से दिये गई प्रिंट मे कोनसी लाइन  कहा आएगी। फोटो कहा आयेगा ,लेफ्ट क्या छपेगा ,यह सारी बाते लॉजिक कार्ड जिसे माइक्रो कोंट्रोलर भी बोला जाता है उसमे सभी प्रिंट की सभी details  होती है। 
  • उसके बाद प्रिंटेर मे जो मेमोरी यानि (माइक्रो कोंट्रोलर) लेसर बीम  को एक्टिवेट करता है। लेसर बीम  एक्टिवेट होता है तब उसके साथ साथमे कोरनावायर को भी एक्टिवेट करता है । 
  • जब लेसर बीम एक्टिवेट होता है तब साथमे कोरना वायेर एक्टिवेट होने के बाद ड्रम पे पोसिविटी की एक लेयर बन जाती है । 
  • लेसर बीम जोबी प्रिंटर की मेमोरी से  डाटा प्रिंट करना  होता है उसे मिरोर पे डालता है ,उस मिरोर से जोभी इमेज बनती है वह   ड्रम पर पड़ती है। 
  • मिरोर से जोभी negative इमेज बनती है उसे ड्रम पर से होके गुजरता है । उसेक बाद  Cartridge  एक्टिवेट होता है। जब cartridge  एक्टिवेट होता है तब ड्रम पे जोभी नेगेटिव इमेज बना है उसपे चिपक जाएगा । 
  • बाद मे  पीक उप लोलर पेज को उठाएगा ओर ड्रम पे जोभी negative इमेज बनी है उसे पेज पे चिपकाएगा । जेसे ड्रम घूमता है उसपे मिले लेसर बीम से जो भी डाटा होता है  उसे वह कागज पर छापता है । 

  • उसके बाद पेज  जाता है फुजर यूनिट पेज को हीटिंग जगह से गुजर ते हुए   , इसके  कारण पेज पे टोनर पाउडर अछे से छप जाता जाता है।  

ओर हमे कम्प्युटर मे जेसा हमारा डॉकयुमेंट बनाया था वेसा ही हम  प्रिंटर की मदद से कागज पे छाप सकते है । 

What- is Inkjet -Printer ? इंकजेट प्रिंटर क्या है ?

       अगर बात करे Inkjet printer की तो जिनको कलर प्रिंट के related काम होता है ,वह यह प्रिंटर का इसतमाल कर सकते है। इंकजेट प्रिंटर मे कलर यानि इंक का उपयोग होता है। फोटो प्रिंटे ,कलर प्रिंट से लिए जोभी काम होते है वह इस प्रिंटर मे किए जाते है। इंकजेट प्रिंटर मे एसे कई कपनीया है ,जो बेस्ट प्रिंटर बनाती है ।  यह एक None Impacts Printer माना जाता है। 

यह प्रिन्टर की प्रिंटिंग प्रोसैस मे कलर को पेज पर छापने के लिए  Head का इसतमाल होता है । ink jet printer  मे   दो cartridge लगते 

है  1-ब्लाक 2-कलर एसे दो  cartridge को प्रिंटर मे लगाना पड़ता है । यह प्रिंटर खरीद ते समय सस्ता पड़ता है । लेकिन इसकी cartridge खतम हो जाती है तो हमे प्रिंटर मे नयी cartridge ही डालनी पड़ती है । प्रिंटर  मे हम  REFILING भी कर सकते है ,लेकिन इसका इस प्रिंटर का मेंटेनेस ज्यादा खर्च आता है । inkjet प्रिंटर मे कंपनी   मे कलर ओर हैड को एक ही  डिवाइस मे  फिट किया है । जिसके कारण यह प्रिंटर मे नयी जब Ink खतम हो जाती है तब हम Injection से इसमे ink रीफ़ील कर सकते है।  

अगर इस प्रिंटर की  प्रिटिंग रिज़ल्ट की हम बात करे तो यह प्रिंटर का प्रिंटिंग रिज़ल्ट बहुत ही सानदार माना जाता है प्रिंटिंग Quality बेस्ट है । जब प्रिंटर मे आप नयी CARTRIDGE डालते है उसेक साथ हैड भी बदल जाता है इसके कारण इस प्रिंटिंग की Quality  बिगड़ती नहीं है । प्रिंटिंग रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा है। 

What- is Ink tank -Printer ? इंकटेंक प्रिंटर क्या है ?

इंकजेट प्रिंटर की बात हमने की लेकिन अब हम इसमे शिखा के इंक जेट प्रिंटर  क्या  है ? कैसे कम करता है ? इंकजेट प्रिंटरमे थोड़ीसी प्रॉब्लेम्स हमे होती थी , इसके लिए कंपनीने क्या  ink tank  प्रिंटेरको  बनाया जिसे  प्रिंटर को और बहेटरिन बनाया जिसमे हैड को  अलग से सेट किया । अँड औके बाद इंक यानि कलर को अलग से सेट करने के लिए  इंकटेंक प्रिंटर के साथ बनाया । ओर हैड तक कलर पोहचाने के लिए  Pipe  का इस्तमाल किए ओर pipe  से कलर पोहचाया ।  इस प्रिंटर मे खास की बार बार हैड बदलने की जरूर नहीं  पड़े गी । ओर इंक भी लंबे समय तक बदलने की जरूरत नहीं होगी । ओर प्रिंटर की प्रिंटर की प्रिंटिंग quality बेस्ट करने के लिए अछि सी quality का Head   फिटिंग किया  गया ।  

      आपको लगता होगा की यह प्रिंटर महगा होगा ? लेकिन यह प्रिंटर जेबी हम नया लेते है तब इसकी किम्मत हमे जादा लगती है ,इसके बाद इसके मेण्टेनेस मे ज्यादा खर्चा नहीं आता । इंकजेट प्रिंटर से बहुत ही सस्ता हमे यह प्रिंटर पड़ता है ।   अगर आपको कलर प्रिंटिंग की जरूरत है तो इंकटँक  ले सकते है । 

  दोस्तो मेरे इस ब्लॉग के मधायमे आपको प्रिंटर से जुड़ी कुछ एसी बाते हिन्दीमे जानके को मिली होगी तो ,मे आप सबको बेस्ट प्रिंटेर्स के कई सारे मोडेल के बारें थोड़ी सी जानकारी दें रहा हु जिसके कारण आपको प्रिंटर कैसा खरीदे ? यह बात समजमे आएगी । 

 

Best -Models – laser Printer

  • HP 1005  laser printer :यह प्रिंटर मोडेल बेस्ट रहा है।  इस मोडेल मे  प्रिंट- स्केन -कॉपी होता है ,एक all in one प्रिंटर माना जाता है।  मार्केट मे hp कंपनी के यह मोडेल बहुत ही चलते है ।  इस प्रिंटर की प्रिंट कोलेटी बहुत ही अच्छी होती है । जिसको जेरोक्ष का काम हो ओर हररोज ज्यादा कोमपी निकालनी हो तो इस प्रिंटर का यूज करना बहुत ही अच्छा होता है ।  इस प्रिंटर की खास बात करे तो इस मे खर्चा बहूत ही कम आता है।  hp कंपनी के बेस्ट मोडेल मे से एक है। एक रेफिलिंग कार्टरिज से करीब 1200-1500 पेज हम निकाल सकते है। इस प्रिंटर मे 12-A की cartridge लगती है। जब इसमे टोनर  खत्म हो जाए तो इसे रेफिलिंग भी किया जाता है। मार्केट मे इसकी किम्मत 18500/- के करीब होती है।  
  • कोन यह प्रिंटर ले सकता है ? जिनको दिनमे ज्यादा प्रिंट निकाल नि होती है ,जो प्रिंटिंग की दुकान लगाते है।,ओर फिर जिसको हररोज ज्यादा से ज्यादा कॉपी निकाल नि होती है तो यह प्रिंटर बेस्ट है। 
  • HP 1136 All in one laser  printer :HP कंपनी का यह बेस्ट मोडेल प्रिंटर है । जिसका रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा  है ।  यह  प्रिंटर मे    हम  Printscan-and copy   कर सकते  है।   यह प्रिंटर मे मे  टोनर रेफिलिंग   किया जाता है। इस प्रिंटर  के रेफिलिंग के दोरान इसमे         70 gm टोनर  पाउडर का उसे होता है । रेफिलिंग के बाद इसके करीब 700-850   के करीब हम प्रिंट निकाल सकते   है।  अगर आपके मनमे  यह सवाल   होगा  की इस  प्रिंटर मे   कोनसी cartridge लगती है।  तो 88-A cartridge इस प्रिंटर मे फिट होती है । 
  • HP LASER PRINTER 1020 : प्रिंट के लिए बेस्ट प्रिंटर माना जाता   है ।  यह कंपनीका  बेस्ट मोडेल ओर success डिवाइस  है ,जिसके कारण   यूजर  को  प्रिंटिंग के काम मे कोई   तकलीफ  नहीं आती  ।  यह प्रिंटर  मे only प्रिंट   होता  है । इसमे  हम  जेरोक्ष -स्केन नहीं कर सकते । जिस ऑफिस  मे only printer की जरूरत होतो यह प्रिंटर सबसे बेस्ट माना   गया है  । इसमे 12-A का cartridge लगता है। 

canon printers 

  • canon mf 3010  यह एक लेसर प्रिंटर है ,इसमे monochrome laser तेक्निक का use होता है । इसकी printing speed 18ppm से ज्यादा है। 
  • यह मोडेल केनोन कंपनी का बेस्ट मोड़ल है ,  इस प्रिंटर की बात करे तो  इस प्रिंटर मे प्रिंटिंग quality सबसे बेस्ट आती है । इस प्रिंटर मे print scan ओर copy यह तीनों काम हम कर सकते है ।  इस प्रिंटर मे 925-cartridge सेट होती है। 
  • canon 2900b यह एक लेसर प्रिंटर है ।कई सालो से यह प्रिंटर चलता  आया है । यह मोडेल की  बात करे तो canonमे  यह  प्रिंटर सबसे बेस्ट माना जाता है ।  यह प्रिंटर मे  ONLY PRINT कर सकते है। यह प्रिंटर की cartridge को हम refiling भी कर सकते है इसमे  12-A TONER POWDER का उपयोग होता है । यह  एक single function प्रिंटर है, cartridge 303 compatible को support  करता है । 

लेसर प्रिंटर  और इंकटेंक प्रिंटर मे  क्या अंतर है ? 

लेसर प्रिंटर  और इंक टेंक प्रिंटर मे  क्या अंतर है ?

 

Laser printer

Ink tank printer

 

·         यह PRINTER PRINT SCANE COPY तीनों फंकशन मे मिलता है।

·         इंक टँक प्रिंटर से ज्यादा महगा आता है।

·         लेसर प्रिंटर टोनर पाउडर से जलता है ।

·         इस प्रिंटर मे ब्लाक अँड व्हाइट प्रिंट हम नीकाल सकते है।

·         इस प्रिंटर मे टोनर पाउडर सुकने का कोई तकलीफ नहीं है।

·         इस प्रिंटर मे हम टेक्स्ट छाप सकते है ।

·         लॉन्ग टाइम चलने वाला प्रिंटर है।

·         प्रिंटर मे पाउडर पूरा होने पर रेफिलिंग किया जाता है । 

·         टोनर रेफिलिंग करीब 300/- रुपेये मे

पड़ती है।

·         यह प्रिंटर लेसर टेक्निक से प्रिंटिंग होता है। इस र्पिंटर मे  ।  एक टोनर रेफिलिंग से करीब 700-800 पेज प्रिंट कर सकते है ।  टेक्स्ट के लिए बेस्ट प्रिंटर है। 

नया खरीदते समय महेगा पड़ता है।  बाद मे मेंटेन्स कम आता है। 

लेसर प्रिंटर क्यू लेना चाहिए ? कोन ले सकता है?

जिसको कलर प्रिंट की कोई जरूर नहीं रहेती – रोज  B&W प्रिंट का काम रहेता है।  सेवा सदन , ऑफिस वर्क , हॉस्पिटल , वेसे सभी अपनी जरूरत के अनुसार प्रिंटर का इस्तमाल करते है। 

 

 

 

 

·         यह PRINTER PRINT SCANE COPY तीनों फंकशन मे मिलता है।

·         लेसर प्रिंटर से सस्ता होता है।

·         Ink tank printer कलर प्रिंटर है ।

·         इस प्रिंटर मे कलर प्रिंट निकाल सकते है।

·         इस प्रिंटर मे कलर सुकने के चांसिस रहेते है।

·         यह प्रिंटर के साथ इंक टँक होती है।

·         कलर प्रिंटर से फोटो भी निकाल सकतेहै।

·         कलर पूरा होने पर ink भरी जाती है ।

·         कलर पूरा होने पे इक बोत्तल की प्राइस करीब 300/- से ज्यादा होता है। एसे चार कलर सेट आते है ।

·         यह महेगा पड़ता है।

·         इस प्रिंटर की प्रिंटिंग टेकनिक्स मे head से प्रिंट होती है।  जो काफी महेगा आता है।

कलर कॉपी से रेलतेड़ वर्क के लिए बेस्ट है। 

यह प्रिंटर लेसर से थोड़ा सस्ते होते है। लेकिन यूज न करने पर कलर सुक जाने के कारण प्रिंटर खराब हो जाता है । 

 

INK TANK प्रिंटर क्यू लेना चाहिए  ? कोन ले सकता है?

जिसको कलर प्रिंट की जरूरत रहेती है। जो हररोज प्रिंट निकाल ते है , फोटो स्टुडियो ,बैनर डिज़ाइन , ग्राफिक्स वर्क ,office मे भी INK TANK प्रिंटर का यूज होता है। 

   

      दोस्तो हमारी यह पोस्ट से आपने क्या शिखा – प्रिंटर क्या है ?- प्रिंटर के प्रकार-लेसर  प्रिंटर क्या है?-ink tank प्रिंटर क्या है ? लेसर प्रिंटर  और इंकटेंक प्रिंटर मे  क्या अंतर है ? यह सभी बाते  हमने जानी ।  आपको कोईभि इस पोस्ट मे कुछ भी जानकारी जाहिए तो आप कमेंट करके बता सकते है । जिससे  आपको हम सभी जरूरी जानकारी दे सके ।

                                                                                                                               पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए आपका सुक्रिया

https://technohindime.in/

 

PLEASE SHARE

6 thoughts on “WHAT- IS -PRINTER ? प्रिंटर- क्या है ?लेसर प्रिंटर कैसे करता है हिन्दी मे”

    1. ok sir no problem . and Thank you. If there is a problem with any of Brother’s printers, I will ask for your help. Sir you will give me backlink to your site if you don’t mind

  1. Pingback: brother-dcp-t310-printer-ko-kaise-head-clean-kare-jane-hindime

  2. Pingback: Canon LBP 2900B Printer की सभी जानकारी हिन्दीमे / with driver install

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *