Right To Education आरटीई ईके एसा सरकारी कानून माना जाता है जिससे जो गरीब घर के बच्चे है वह प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाई कर सके और अछि शिक्षा का लब ले सके । इस समय मे सभी लोग अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाने की सोच मन मे रखते है और अपने kids के लिए अछे से अछि स्कूल की तलाश करते है । लेकिन सभी के पास पैसे की सुविधा नहीं होती और कई सारे लोग है जो अपने बच्चो की शिक्षा मे ध्यान नहीं रख पाते उसका कारण यह स्कूल की fees नहीं भर पाना । स्कूल फीस ज्यादा होने के कारण वह अपने बच्चो को अछि स्कूल मे नहीं पढ़ा पाते और उन लोगो की परेसानी के कारण सरकार का यह बेस्ट सुविधा मे से एक है ।
RTE एक बेस्ट उपाय है ,जिससे सभी गरीब घर के लोग अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाई करवा सकते है ,वो भी फ्री मे । और इसमे कैसे form भरा जा सकता है और कितने डॉकयुमेंट लगते है उसकी जानकारी आपको इस टोपिक मे मिलेगी, जिससे गरीब से गरीब घर के बच्चे प्राइवेट स्कूल मे अपनी पढ़ाई कर सकते है ।