RTE

RTE-online-2022/23

   शिक्षा सभी बच्चो का अधिकार माना जाता है । वेसे तो हमारे देश मे कई सारी सुविधाए जो सरकार ने बच्चो के लिए की है । इन मे से RTE (Right to education act )एक बेस्ट योजना मानी जाती है । यह  एक एसी सरकारी योजना है जहा पर बच्चो को फ्री मे शिक्षा मिले उसका ध्यान रखा जा सके । इसके लिए हमे RTE online साइट मे form भर्ना होता है और इसके लिए क्या जरूरी है और RTE क्या है इसके बारे मे थोड़ी चर्चा करते है। 

RTE क्या है ?

Right To Education आरटीई ईके एसा सरकारी कानून माना जाता है जिससे जो गरीब घर के बच्चे है वह प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाई कर सके और अछि शिक्षा का लब ले सके । इस समय मे सभी लोग अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाने की सोच मन मे रखते है और अपने kids के लिए अछे से अछि स्कूल की तलाश करते है । लेकिन सभी के पास पैसे की सुविधा नहीं होती और कई सारे लोग है जो अपने बच्चो की शिक्षा मे ध्यान नहीं रख पाते उसका कारण यह स्कूल की fees नहीं भर  पाना । स्कूल फीस ज्यादा होने के कारण वह अपने बच्चो को अछि स्कूल मे नहीं पढ़ा पाते और उन लोगो की परेसानी के कारण सरकार का यह बेस्ट सुविधा मे से एक है । 

RTE एक बेस्ट उपाय है ,जिससे सभी गरीब घर के लोग अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाई करवा सकते है ,वो भी फ्री मे । और इसमे कैसे form भरा जा सकता है और कितने डॉकयुमेंट लगते है उसकी जानकारी आपको इस टोपिक मे मिलेगी, जिससे गरीब से गरीब घर के बच्चे प्राइवेट स्कूल मे अपनी पढ़ाई कर सकते है । 


RTE से क्या लाभ है ?

   हमारे देश मे कई अमीर और कई गरीब इंसान रहेते है ,अमीर लोगो के बच्चे बड़ी प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाई करते है और गरीब लोग अपने बच्चो को अछि स्कूल मे पढ़ाई नहीं करवा  पाते । जो लोग एक वक्त की रोटी खाने के लिए पूरा दिन महेनत करते है वह लोग कैसे अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल मे पढ़ा सकते है । इसके लिए RTE (Right to Education ) एक एसा कानून है जो शिक्षा को एक समान मानता है जो सभी बच्चो को एक नजरिए से देखता है और सभी को एक जेसी शिक्षा देना चाहता है , और साथ मे कोई भेद भाव नहीं रखता । दोस्तो आर टी ई के कारण हमारे देश मे कई लाभ है ,जेसे शिक्षा मे समानता ,उच नीच का भेद भाव ,सभी बच्चो को समान मानना । और खास तोर पे जो बच्चे पढ़ना चाहते है उसका सपोर्ट बनना । दोस्तो RTE मे सरकार ही पढ़ाई का सारा खर्च उठती है । और गरीब लोग के बच्चे अछि स्कूल मे पढ़ पाते है । 

RTE किसके लिए है ? कोन कोन form भर सकते है ?

RTE- act-2009 के तहेत शेक्षणिक साल 2022/23 कमजोर ओर वंचित  जूथ के बच्चो केलिए फ्री मे शिक्षा ।  जो पहेली (1) कक्षा मे  प्रवेस करते है ,उनके लिए यह योजना है। 

1 जून, 2022 को पांच वर्ष की आयु तक पहुंचने वाले बच्चे नीचे दी गई प्राथमिकता वाले बच्चे इस योजना के तहत प्रवेश के पात्र हो जाते हैं। RTE कोन कोन form भर सकते है ? पीडीएफ़ download करे 

RTE फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आपको भी आपके बच्चो के लिए RTE मे form  भरना है तो कोण कोण से डॉक्युमेंट्स की जरूर होगी इसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए , और इसके लिए हमे form भरने से पहेले हमारे पास यह जरूरी सभी डॉकयुमेंट होने चाहिये  जिससे form भरते समय हमे तकलीफ नहीं हो । RTE के  लिए जरूरु डॉकयुमेंट की लिस्ट download करे  

RTE फॉर्म भरते समय अपलोड करने के डॉक्युमेंट्स

जिस टाइम आप यह form भर रहे होते है उस समय हमे ओरिजनल डॉकयुमेंट को अपलोड करना है । उसमे हमे ज़िरॉक्स कॉपी जेसे डॉकयुमेंट को उपलोड नहीं करना है । और हमारे ओरिजनल डॉकयुमेंट JPG और PDF फ़ाइल मे उपलोड करने होंगे । और JPG और PDF file की size 450-kb से कम होनी चाहिए । तभी हम वैबसाइट मे डॉकयुमेंट को अपलोड कर पायेनेगे ।  यह सभी डॉकयुमेंट को हमारे computer मे  स्केन करके सेव करके रखना होगा । RTE onlie form भरते समय upload करने के लिए डॉक्युमेंट्स की की लिस्ट download करे 

RTE मे form भरने की तारीख क्या है ?

दोस्तो RTE मे form भरने की तारीख की जानकारी आपके पास होनी चाहिए , क्यूकी सभी डॉकयुमेंट इकठा करने मे टाइम जाता है। शेक्षणिक साल 2022/23 कमजोर ओर वंचित  जूथ के बच्चो केलिए फ्री मे शिक्षा ।  जो पहेली (1) कक्षा मे  प्रवेस करते है ,उनके लिए यह योजना है।

जिसको ऑनलाइन form  date 30/4/2022  to 11/4/2022 को रात के 12 बजे तक वैबसाइट खुली रहेगी । 

PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *