अगर आपको कोई पूछे की Search के बारेमे आपका क्या कहेना है तो आप क्या बतवोगे ,आपके पास भी सायद यही जवाब होगा की सर्च का मतलब – खोजना । वेसे तो इस वर्ड के कई सारे सही मतलब है ,खोजना ,ढुढना ,लेकिन आपको कम्प्युटर और इंटरनेट की दुनिया मे यह वर्ड कितना बड़ा माना जाता है इसके बारे मे आपको जानकारी मे इस टोपिक के सहारे देना चाहता हु । तो चलिये बात करते है Search के बारे मे ।
Search एक एसा वर्ड है जिसके कारण पूरी दुनिया कम्प्युटर और इंटरनेट के माध्यम से जुड़ी है , और इंटरनेट एक एसी दुनिया है जिसमे लोग दिनका आधा टाइम इसमे लगा देते है लेकिन टाइम का पता ही नहीं चलता । Search का मतलब की हम कम्प्युटर के माध्यम से इंटरनेट पर सर्फिंग करना यानि जो हमारा सवाल है और वह इंटरनेट पर डालके उसका उत्तर लेना । आपको पता होगा की दुनिया की सभी डाटा इंटरनेट के पास है । आज इस युग मे बच्चे से लेकर बुजुर्ग के पास भी स्मार्ट फोन है और वह इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहेते है । कोई कम्प्युटर या फिर कोई स्मार्ट फोन का यूज करते है और इंटरनेट का मजा लेते है ।
अगर आपके पास कम्प्युटर लैपटाप या फिर मोबाइल फोन है तो internet पर सर्च करने के लिए आपके पास लगभग सभी टोपिक है ।
- जेसे की आप एक स्टूडेंट है और आप math का सोल्यूशंस सर्च करना चाहते है तो आप सर्च करे बड़ी है आशनी से अपना आन्सर ले सकते है ।
- अगर आप एक कम्प्युटर की प्रोब्लेम का सोल्यूशंस खोज रहे है तो आप को कम्प्युटर की हरेक error का सोल्यूशंस इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगा । या फिर You tube पर विडियो देख कर भी आप अपनी error का सोल्यूशंस निकाल सकते है ।
- अगर आपको खाना बनाना नहीं आता है तो आप एक ऑनलाइन Search करके अपनी मन पसंद चीज बनाया शिख सकते है ।
- आपको हैयर कटिंग शिखना है ,तो ऑनलाइन सर्च करे और सभी टोपिक को शिखे ।
- अगर आपको खेती करना नहीं आता है तो आप कोई किशान की चेनल से शिख के खेती भी कर सकते है ।
- आपको डिजिटल मार्केटिंग शिखनी है तो आप ऑनलाइन internet से शिख सकते है ।
- अगर आपको ऑनलाइन form भरना है तो आप उस वैबसाइट को सर्च करके form भी भर सकते है / ऑनलाइन लाइटबिल ,मोबाइल रीचार्ज ,गॅस ऑनलाइन पेमेंट जेसे कई काम आप ऑनलाइन कर सकते है । क्या क्या Search कर सकते है इसके बारे मे जानकारी ली लेकिन सर्च करने के लिए हमे कहा जाना होगा ,या फिर सर्च करने के लिए हमे किसमे टाइप कर्ण है उसके बारे मे जानकारी लेते है ।
Internet पर सर्च करने के लिए हमे कई सारे Web browser दिये गए है। browser के आधारित हम इंटेटनेट के सभी डाटा को सर्च कर सकते है । जिसमे आपको पूरी दुनिया की माहिती मिल सकती है । तो चलिये browser के बारे मे जानते है ।
GOOGLE CHROME ,FIRE FOX ,SAFARI,INTERNET EXPLORE,OPERA,MICROSOFT EDGE,CHROMIUM,VIVALDI,BRAVE,UC BROWSER है , जिसके माध्यम से हम इंटरनेट पर सर्च करते है । ब्राउज़र पर हम हमारा सवाल डालते है और उस सवाल का जवाब हमे वह खोज के देता है । और इनके कार्न हमे हमारा जवाब मिलता है ।
देखिये इंटरनेट पर जो सवाल करेते है वह भी हम है और और जवाब देते है वह भी हमारे जेसे मानव है । दोस्तो दुनिया मे कई सारे लोग है जो इंटरनेट पर खुद की skill के आधारित माहिती डालते है । इंटरनेट मे दुनिया जो लोग सवाल करते है उसका जवाब पहोचा ने का काम browser का है ।कई लोग एसे होते है जो इंटरनेटके के आधारित income जनरेट करेते है और अपनी स्किल आधारित इंटरनेट पर सवाल का जवाब देता है । जिसे हम एक blogger & youtuber भी कहते है ।
जीतने सवाल इंटरनेट से लोग पूछते है उसकी लिस्ट इंटरनेट के पास है और वह लिस्ट जो जवाब देते है उसके पास पाहुचाया जाता है ,फिर बदले मे जो ब्लॉगर होते है उसका जवाब देने की कोशिस करते है । एक ब्लोगर एक विषय के आधारित अपनी एक वैबसाइट बनाता है। और अपनी स्किल के आधारित पोस्ट लिखता है । जो सवाल साइट के साथ मैच करता है उस वैबसाइट तब ब्राउज़र पहोचाता है ।