मेक स्मार्ट टीवी

टीवी को कैसे स्मार्ट बनाये? HOW TO MAKE SMART TV AT HOME?

HOW TO MAKE SMART TV AT HOME ? क्या आप अपनी टीवी मे YOUTUBE ,HOTSTRAR ,NETFLIX जैसे साइट नहीं चल रही है इसका मतलब की आपकी टीवी  को स्मार्ट टीवी का फंकशन नहीं मिला है । दोस्तो घबराने की कोई बात नहीं है दोस्तो क्यूकी सभी सभी प्रॉब्लेम्स का समाधान होता है । लेकिन हमे उसे खोजना चाहिए । तो चलिये आजके इस ब्लॉगमे इस पोस्ट के जरिये मे आप को इस डिवाइस की पूरी माहिती और HOW TO MAKE SMART TV AT HOME ?एक बेस्ट device को कनैक्ट करके   कैसे अपनी टीवी मे कनेक्ट करते है इस की जानकारी देने वाला हु ।  धन्यवाद दोस्तो मे हु सतीश टेक्नालजी से जुड़ी बाते शिखने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे । 

      मेरे प्यारे दोस्तो सायद आपको हम सभी की बीती बाते याद होतो मे आपसे यह कहेना चाहूँगा के पुराने जमाने के जोभी टीवी थे उसका मजा ही कुछ और थे ।  पहेले पूरे महोले मे एक घर मे टीवी था ,तब सभी लोग टीवी देखने के लिए ऊस घर मे एकठा होते थे ।  और आपस मे प्यार बढ़ता था ।  अब इस समयमे सभी के घरमे टीवी है ।  और सभी के घरमे मोबाइल फोनअवलेबल है ।  जिसमे सभी लोग ऑनलाइन विडियो , ऑनलाइन गेम्स , ऑनलाइन स्ट्रेमिंग सभी मोबाइल से कर लेते है । टाइम के साथ सभी टेक्नालजी मे फर्क आ गया है , वेसे तो टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए कई एसे डिवाइस मार्किट मे अवलेबल है । लेकिन  MI कंपनी का MI BOX 4K कुछ अलग है । HOW TO MAKE SMART TV AT HOME ? jankari hindime 

क्या है ये MI BOX 4K ?

जेसा की आप सब जानते है की  MI कंपनी ने यह डिवाइस इस लिए बनाया है की HOW TO MAKE SMART TV AT HOME ?।  आप सब तो जानते है की बाजार मे स्मार्ट टीवी का कितना प्राइस है ।  लेकिन जो लोगो के पास स्मार्ट टीवी नहीं है और इंटरनेट का मजा लेना चाहते है वो लोग इस डिवाइस को खरीद कर अपनी टीवी मे लगाके स्मार्ट बना सकते है जिससे वह सभी ऑनलाइन वैबसाइट जेसे YOUTUBE HOTSTAR ,NETFLIX जेसी साइट का मजा टीवी मे ले सकते है । मतलब यह डिवाइस अपनी टीवी को आंड्रोइड बनाने मे मदद करेगा ।  यह डिवाइस टीवी  को स्मार्ट बनाने का डिवाइस है ।  जिसमे वाईफाई के जरिये हम ऑनलाइन YOUTUBE जेसी  साइट का मजा ले सके । इस डिवाइस को क्रोमकास्ट अल्ट्रा मे बनाया गया है । वेसे   देखे  तो  Computer  जेसे ही काम  करता है ।

mi box 4k की कान्फ़िगर कैसे करे ?

कैसे काम करता है यह MI BOX 4K ?

टीवी मे  इस डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए हमे टीवी मे HDMI PORT की जरूरत होती है ।  HDMI PORT के जरिये हम इसे टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते है । दोस्तो यह डिवाइस wifi से चलता है । साओमि कंपनीके इस डिवाइस को कनैक्ट करेने के तरीके नीचे स्टेप दिये गए है । 

1- सबसे पहेले हमे MI BOX 4K डिवाइस को unboxing कर लेना है ।  उसेक बाद  सबसे  पहेले हमे HDMI केबल को MI BOX मे फिट करना है , उसके बाद हमे टीवी के HDMI पोर्ट मे दूसरी HDMI पिन को प्लगिंग करना है । और AUDIO पिन को भी plugin कर देना है । 

2- उसेक बाद हमे MI BOX को POWER देना है । 

3- टीवी  को पावर देना है और MI BOX 4K को भी पावर देना है । यानि चालू करना है । 

4- रिमोट मे हमे सेल डालने है । उसके बाद हमे कुछ सेटिंग्स करने होगे जिसमे आपको लॉगिन भी करना पड़ता है नहीं तो आ[प स्किप भी कर सकते है ।  स्मार्ट टीवी मे जेबी डिवाइस दिखाई दे तो हमे वाईफाई कनैक्ट करना है ।  आप यूएसबी पोर्ट मे कीबोर्ड भी लगा सकते है ।  और इसमे pendrive भी लगा सकते है । 

5 – यह जो रिमोट कंट्रोल है वह हमारी स्पीच से चलता है । जोभी प्रोग्राम हमे सर्च करने होते है तो वह प्रोग्राम हमे सर्च करके देता है । जिसे हम   Google Assistant Remote भी कहेते है । 

दोस्तो चलिये अब MI BOX 4K का unboxing करके देखते है ।

किसके लिए ज्यादा जरूरी है यह mi box ?

दोस्तो  क्या आप सभी जानते है की स्मार्ट टीवी का भाव मार्केट मे बहुत ज्यादा चल रहा है ।  अगर आपने पहेले से टीवी अपने घर्म ले   रखी है  और आपके घर मे स्मार्ट टीवी नहीं है तो आपके लिए यह बेस्ट डिवाइस है ।  जिसको भी वो इस डिवाइस को खरीद सकता है । इसका रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा है ।  भाइयो इस मे गेम  के साथ आप सभी विडियो  भी देख सकते है । 

यह डिवाइस  क्रोमे कास्ट को भी सपोर्ट करता है । जिसमे आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपनी टीवी मे देख सकते है और मोबाइल के जोभी ऑनलाइन विडियो है उसे आप टीवी मे आसानी से देख सकते है ।  दोस्तो  मार्केट मे इसके कई सारे मोडेल है लेकिन यह डिवाइस की किम्मत करीब 3500 से लेकर 4000 के आस पास होगी ।  आप के पास टीवी है तो स्मार्ट टीवी बनाने के लिए यह डिवाइस बहुत ही काम आएगा ।  मजे की बात तो यह है की इसके साथ आपको रिमोट जो दिया जा रहा हे  वह  ब्लूएथूथ से कनैक्ट होके mi box मे कनैक्ट होता है । और उसमे एक छोटा सा mic दिया गया है , जिसके कारण हम जोभी बोलेंगे उसे वह फ़ाइल हमे सर्च करके देगा । जिसको हम गूगल असिस्टेंन्ट  भी कहेते है । 

ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानने के लिए नीचे के बटन पर click करे ।

आज के इस पोस्ट के आधार पर हुमने कई बाते सीखी । दोस्तो अगर आपके कोईभि प्रस्न है तो प्लीज मुजे कोम्मनेट करके बता सकते है। 

आज के टॉपिक की जानकारी । हिन्दीमे  with सतीश । 

PLEASE SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *