टीवी मे इस डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए हमे टीवी मे HDMI PORT की जरूरत होती है । HDMI PORT के जरिये हम इसे टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते है । दोस्तो यह डिवाइस wifi से चलता है । साओमि कंपनीके इस डिवाइस को कनैक्ट करेने के तरीके नीचे स्टेप दिये गए है ।
1- सबसे पहेले हमे MI BOX 4K डिवाइस को unboxing कर लेना है । उसेक बाद सबसे पहेले हमे HDMI केबल को MI BOX मे फिट करना है , उसके बाद हमे टीवी के HDMI पोर्ट मे दूसरी HDMI पिन को प्लगिंग करना है । और AUDIO पिन को भी plugin कर देना है ।
2- उसेक बाद हमे MI BOX को POWER देना है ।
3- टीवी को पावर देना है और MI BOX 4K को भी पावर देना है । यानि चालू करना है ।
4- रिमोट मे हमे सेल डालने है । उसके बाद हमे कुछ सेटिंग्स करने होगे जिसमे आपको लॉगिन भी करना पड़ता है नहीं तो आ[प स्किप भी कर सकते है । स्मार्ट टीवी मे जेबी डिवाइस दिखाई दे तो हमे वाईफाई कनैक्ट करना है । आप यूएसबी पोर्ट मे कीबोर्ड भी लगा सकते है । और इसमे pendrive भी लगा सकते है ।
5 – यह जो रिमोट कंट्रोल है वह हमारी स्पीच से चलता है । जोभी प्रोग्राम हमे सर्च करने होते है तो वह प्रोग्राम हमे सर्च करके देता है । जिसे हम Google Assistant Remote भी कहेते है ।