download windows 11

Windows-11 download and install Windows 11 right now in Hindi

     कम्प्युटर के इस जमाने मे हम कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम  यूज करते है ,यह सभी के मन मे ज्यादा मायने रखता है । क्यूकी कम्प्युटर कैसे काम करेगा वह सब ऑपरेटिंग सिस्टम पे निर्धारित होता है । वेसे मे अभी अभी माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने एक बेस्ट नया (os)operating system बनाया है । जिसको हम सभी WINDOWS -11 के नाम से जानते है । दोस्तो बेस्ट लूकआउट ,और बेस्ट नए फीचर्स के साथ windows -11  तो चलिये आज हम जानते है की एसी क्या खास बात है windows -11 मे ।

windows 11 microsoft
windows -11
windows 11 क्या है ?

माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के द्वारा कई ऑपरेटिंग सिस्टम बनाई गयी है जिसमे  DOS ,Windows-95,windows -98,windows -xp, windows -7,windows 8.1 windows -10 जेसे कई ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्शन हमने यूज किए है दोस्तो ,लेकिन क्या आपको पता है की माईक्रोर्सोफ्ट कार्पोरेशन कंपनी ने windows11 ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाई है और क्या इसके बेस्ट नए फीचर है उसके बारे मे हमे जानते है। विंडोज 11 एक बेस्ट लूक आउट के साथ आपको यूज करने को मिलेगा । जो भी कम्प्युटर या लैपटाप यूज करते है तो उन यूजर को यह बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाएगा । windows के नये वर्शन के साथ उसके फीचर मे सुधार हॉट है , और नए upgrade के साथ नयी technology यूजर को शिखने को मिल जाती है । तो आपको समज मे आया होगा के यह एक ओप्रटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ़्ट कार्पोरेशन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। 

Windows 11 के नए फीचर्स क्या है ?

अगर फीचर्स की बात करे तो windows-11 मे  माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने बेस्ट फीचर्स के साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बनाया है । तो चलिये  देखते है क्या है नए फीचर्स इस ओपेराटिंग्स सिस्टम मे ।

  • विंडोज 11  मे Task bar लेफ्ट साइड था ,लेकिंग win-11  मे Task bar को आप center मे भी रख सकते है और लेफ्ट साइड भी रख सकते है । 
  • विंडोज 11 जिसमे  आपको directX 12 ultimate के साथ Auto HDR भी डिज़ाइन किया गया गया है ।   गेम के लिए बेस्ट ओपटोमाइज़ किया गया गई लगभग 1000 से भी ज्यादा गेम को सपोर्ट करने वाला  ऑपरेटिंग सिस्टम है । 
  • विंडोज 11 gaming के लिए ज्यादा ग्राफिक्स वाली क्षमता रखनेवाली ऑपरेटिंग सिस्टम है ,जो अभी के सभी वास्तविकता को टक्कर देनेवाली है , जो 4x box के साथ आप अपने गेम  सर्च कर सकते है । 
  • Task bar मे windows बटन के साथ search ,task view ,widgets बटन भी दिया गया है । task view पर क्लिक करेक हम डाइरैक्ट दूसरे विंडोज पेज पर आशानी से जा सकते है ।
  • विंडोज 11 के file explorer मे video ,document , desktop download ,picture ,music जो फ़ाइल फोंल्डर है उसके कलर और लूक आउट बदल गए है । 
  • विंडोज 11 मे desktop पर राइट क्लिक करेके आप windows terminal का यूज कर सकते है जिसके द्वारा आप CMD(command prompt) जेसे कोड को यूज करके कम्प्युटर मे command दे  सकते है ।जिसको आप  विंडोज पावर सेल भी कह  सकता है । 
  • विंडोज 11 मे themes की बात  करे तो बेस्ट  6 themes  दी गई गई है जिसका बेस्ट लूक आउट को आप लाइक जरूर करेगे । थीम्स मे आपको  windows light  ,windows dark  , glow  ,caption motion ,sunrise ,flow  कई बेस्ट थीम्स है । 
new windows 11 themes
  • विंडोज 11 मे काम करने के लिए कई मेथड का यूज किया गया है  जेसे की type ,voice , click, touch ,write और  कोई भी डिवाइस के लिए कोंपटीबल है ।  
  • विंडोज 11 मे माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर भी बिल कुल नया है और बड़ी बात तो यह है की  माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर मे Android  apps का भी यूज कर सकते है । 
  • विंडोज 11 को सभी LAPTOP /COMPUTER BRAND के लिए डिज़ाइन किया गया है ,जेसे  DELL ,HP ,ACER LENOVO ,ASUS, MICOROSOFT ,SAMSUNG जैसे सभी डिवाइस के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
  • विंडोज 11 को mac os जैसे virtual डेस्कटॉप जेसे बनाया है जिससे एक साथ multiplication हो सके । 
windows 11 Minimum system requirements

अगर आपको विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इन्स्टाल अपने सिस्टम मे चाहते हो तो आपके पीसी या लैपटाप मे यह चिजे की जरूरत रहेगी आप ध्यान से पढ़िएगा ।

  • Processor -1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible processor or System on a Chip (SoC)
  • Memory-4 gigabyte (GB)
  • Storage-64 GB or larger storage device
  • System firmware-UEFI, Secure Boot capable
  • Graphics card-Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver
  • Internet connection- Mircorsoft Account के साथ 
  • आपके पीसी या लैपटाप मे यह  विंडोज सपोर्ट सिस्टम है तो आप भी कम्प्युटर मे इन्स्टाल करेके विंडोज 11 का मजा ले सकते है । सायद आपने विंडोज 11 इन्स्टाल करने के लिये  जो भी Requirewments  है उसके बारे मे जाना अगर आप के कम्प्युटर मे है सिस्टम तो आप भी कम्प्युटर मे विंडोज -11 आशनी से इन्स्टाल कर पाएंगे । 

विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को download करने के लिए आप के कम्प्युटर मे ऊपर के सभी सिस्टम या उनसे ज्यादा हेवय सिस्टम होनी चाहिए एसा मिकोर्सोफ्ट ने बताया है । दोस्तो अगर आप्क विंडोज 11 download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा जिसे आपको सही तरीका मालूम पढे ।  Win -11 DOWNLOAD 

windows 11 कैसे upgrade करे ?

विंडोज 11 कम्प्युटर मे चलाने के लिए हम उसे  upgrade करना पड़ेगा  जेसे मन लीजिये आपके कम्प्युटर मे विंडोज 10 है और आप कम्प्युटर मे विंडोज 11 चलाना चाहते है तो आपको win-10 मे win -11 upgrade करना पड़ेगा । जिसके लिए आपको विंडोज 11 को download करना पड़ेगा उसके बाद आप अपने कम्प्युटर मे विंडोज -11 चला सकते है ।  अगर आप सोच रहे है win -10 to win-11 कैसे upgrade करे तो यह बिल कुल आशन प्रोसैस है । अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप मुजे कमेंट करके बता  सकते है । 

अगर आपको यह पोस्ट मे कोई दिक्कत है तो आप कमेंट कर के बता सकते है और आप भी computer &laptop मे windows 11 install कर सकते है । तो चलिए मिलते है कुछ नए टोपिक साथ । 

PLEASE SHARE

2 thoughts on “Windows-11 download and install Windows 11 right now in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *